CBI की टीम ने फिर मारा पीयूडी रेल मंडल कार्यालय पर छापा, एक सप्ताह तक चलेगी जांच-पड़ताल
सीबीआई की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल कार्यालय में फिर से छापा मारा है और इस बार एक सप्ताह तक जांच-पड़ताल करेगी। ट्रांसफर पोस्टिंग और नियुक्ति में धांधली के मामले में 28 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद मंडल में भूचाल की स्थिति है। सीबीआई की टीम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ठीक सामने कंट्रक्शन गेस्ट हाउस में डेरा डालेगी और सभी आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ करेगी।

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू (चंदौली)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में शुक्रवार की तड़के सीबीआइ की टीम फिर धमक गई है। इस बार टीम जांच पड़ताल के लिए कार्यालय में एक सप्ताह तक अपना डेरा-डंडा डालेगी। ट्रांसफर, पोस्टिंग व नियुक्ति के खेल का मामला बढ़ता जा रहा है।
दो विभागीय शाखा अध्यक्ष समेत 28 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद मंडल में भूचाल की स्थिति है। फिलहाल लखनऊ बैठी सीबीआइ की टीम को जांच पड़ताल के लिए सब कुछ नहीं मिल पा रहा था।
सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम इस बार आई है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से ठीक सामने कंट्रक्शन गेस्ट हाउस में अपना ठिकाना टीम ने बनाया है। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ठीक बगल में एक कमरा खाली कराया गया है। उसकी साफ सफाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- PDU रेल मंडल पदोन्नति एग्जाम में धांधली के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, प्रमोशन- ग्रुप सी की सारी परीक्षाएं निरस्त
उसी कमरे में सभी आरोपी अधिकारी व कर्मचारियों से बुलाकर पूछताछ की जाएगी इसके साथ ही एक फोटो स्टेट मशीन भी लगाई गई है। इससे कर्मचारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग व नियुक्ति की फाइलों का जांच पड़ताल होगी। आवश्यकता पड़ने पर फोटो स्टेट करा कर अपनी फाइल सीबीआई मजबूत करेगी।
पूछताछ करती टीम। फाइल फोटाे
इतना ही नहीं कुछ संदिग्ध लोगों को नोटिस भी की जाएगी। सीबीआई को यह सब इसलिए करना पड़ रहा है कि लखनऊ बैठकर उसे मंडल से सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। मेल में सही कागजात भी नहीं दिए जा रहे थे। तब जाकर सीबीआइ को यह निर्णय लेना पड़ा।
इसे भी पढ़ें- लोको पायलट इंस्पेक्टर परीक्षा में धांधली पर CBI की बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारी समेत 26 लोगों को ले गई अपने साथ
सीबीआई इस तरह पकड़ा आरोपितों को
पुलिस सूत्रों की मानें तो लोको पायलट प्रमोशन के लिए एग्जाम देने आए थे। रेलवे के कार्मिक विभाग के एक बाबू ने सभी को लान में ठहराया था। आरोप है कि परीक्षा में नकल कराकर प्रमोशन दिलाने के एवज में रिश्वत ली गई थी। इसकी सूचना सीबीआई को हो गई। सीबीआई के अधिकारियों ने फौरी कार्रवाई करते हुए सभी लोको पायलटों को हिरासत में ले लिया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल स्थित राज मैरेज लान है। लान का संचालन चुन्ना नामक व्यक्ति करता है। चुन्ना के मोबाइल फोन पर पीडीडीयू रेल मंडल मुख्यालय के कार्मिक विभाग के बाबू संजय मिश्रा का फोन आया। संजय ने कहा कि कुछ लोको पायलट प्रमोशन का एग्जाम देने के लिए आए हैं।
उन्हें लान में रुकने की व्यवस्था कर दो। इसकी जानकारी सीबीआइ को हो गई। रिश्वत लेकर सभी का एग्जाम पास करा कर प्रमोशन कराया जा रहा था। पूरे मामले की जानकारी सीबीआई को हो गई थी। सीबीआइ की सूचना पर इंस्पेक्टर विजय बहादुर तत्काल फोर्स के साथ लान पहुंचे और नौ लोको पायलट को हिरासत में ले लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।