Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में गरज, चमक संग जमकर बरसे बदरा, तापमान में गिरावट से गर्मी से म‍िली राहत

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 04:22 PM (IST)

    चंदौली में लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना बना रहा। धान की नर्सरी और सब्जियों की फसलों को भी नया जीवन मिला है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है। चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    चंदौली: मौसम का मिजाज बदलने के बादराजदरी का सुहाना दुश्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, चंदौली। जनपद में मंगलवार को दूसरे दिन भी बारिश का क्रम जारी रहा। दोपहर में जिले के कई हिस्सों में गरज, चमक संग बदरा बरसे तो तापमान में गिरावट से आमजन को गर्मी से राहत मिली। आसमान में बादलों की उपस्थिति के कारण मौसम सुहाना बना रहा। वहीं कल तक चिलचिलाती धूप से खेतों में डाली गई धान की नर्सरी और सब्जी की फसल को भी नवजीवन मिल गया। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बीते एक सप्ताह से गर्मी का पारा चढ़ा हुआ था। सुबह होते ही लोग चिलचिलाती धूप से तिलमिला जा रहे थे। भीषण गर्मी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। दोपहर में तेज धूप व गर्मी से लोग व्याकुल हो जा रहे थे, लेकिन बीते दो दिनों से जिले के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश का क्रम जारी हो गया है। इससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है।

    वहीं, सोमवार की दोपहर में भी तेज तो अन्य स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। मंगलवार को भी दोपहर में बारिश से मौसम सुहाना बना रहा।इससे गर्मी का पारा छह डिग्री सेल्सियस गिर गया। देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। हालांकि बारिश से उमस बढ़ने के साथ विद्युत कटौती ने उपभोक्ताओं को परेशान किया। बारिश के कारण गांव की गलियां और कस्बा बाजार में जल जमाव और फिसलन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

    कस्बा, बाजार आम दिनों की अपेक्षा गुलजार रहे। उमस भरी गर्मी के कारण गला तर करने के लिए नगरों व कस्बों में शीतल पेय की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। सीएमओ डा. वाईके राय ने कहा कि मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है। बासी भोजन से परहेज करें। किसी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक से सलाह लें।