Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत कार्यालय की व्यवस्था देख विफरे आयुक्त

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Jan 2014 10:53 PM (IST)

    चंदौली : आयुक्त वाराणसी चंचल कुमार तिवारी ने शनिवार की दोपहर एक्सईएन विद्युत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय की अव्यवस्था को देखकर वे बिफर पड़े। अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे नहीं चलेगा। यहां न तो सामानों का रखरखाव सही है और न ही बैठने की व्यवस्था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक के अपूर्ण मिलने पर अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर सेवा पुस्तिका को अपडेट करें। वसूली कम होने पर नाराजगी जताते हुए और तेजी लाने की बात कही। निर्देश दिया कि सब स्टेशनों के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए मार्च तक अवश्य पूर्ण करें। चयनित 55 ग्रामों के विद्युतीकरण कार्य प्रत्येक दशा में मार्च तक पूर्ण कराने की हिदायत दी। जसूरी, धूरी कोट व बाघों गांव में निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का भी आयुक्त ने निरीक्षण किया। भवन की चहारदीवारी के निर्माण को 15 फरवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट जाने के लिए संपर्क मार्ग को तत्काल बनाने के लिए सीडीओ को कहा। इस दौरान डीएम शंभूनाथ, एसपी शरद सचान, सीडीओ बीके त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर