Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जल्द

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 07:03 PM (IST)

    कोरोना संक्रमण काल से बंद चल रही ट्रेनें आ रही पटरी पर यात्रियों को होगी सहूलियत सुवि

    Hero Image
    11 जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जल्द

    कोरोना संक्रमण काल से बंद चल रही ट्रेनें आ रही पटरी पर, यात्रियों को होगी सहूलियत

    सुविधा -----

    - छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें, मेल व एक्सप्रेस के बराबर होगा स्पेशल ट्रेन का किराया

    - कोविड नियम का यात्रियों को कराना होगा पालन, बिना मास्क के यात्रा पर रहेगी रोक

    फोटो- 08

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना संक्रमण काल में लगभग एक साल से बेपटरी हुआ ट्रेनों का परिचालन अब धीरे धीरे पटरी पर आने लगा है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल पांच मार्च से रेलखंडों पर 11 जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का चालू कर रहा है। ट्रेनों का संचालन नियमित होगा। कोविड-19 को देखते हुए यात्री किराया मेल व एक्सप्रेस में (अनारक्षित) के बराबर रहेगा। ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ ना हो और कोविड मानकों का अनुपालन हो सके। सभी ट्रेनें छोटे बड़े स्टेशनों पर भी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुकेंगी।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक 05207 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 10.45 बजे खुलकर 15.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी जबकि 05208 रक्सौल से 04.40 बजे खुलकर 9 बजे दरभंगा आएगी। 5209 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 16.40 बजे खुलकर 19.10 बजे नरकटियागंज और 05210 नरकटियागंज से 07.25 बजे खुलकर 9.55 बजे रक्सौल रुकेगी। 05213 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 11.40 बजे खुलकर 13.50 बजे सीतामढ़ी व 05214 सीतामढ़ी से 15.15 बजे खुलकर 17.45 बजे रक्सौल आएगी। 05219 पैसेंजर

    स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 16.10 बजे खुलकर 18.25 बजे हरनगर व 05220 हरनगर से 5.15 बजे खुलकर 7.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 05222 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 18.10 बजे खुलकर 22.55 बजे सहरसा और 05221 सहरसा से 10 बजे खुलकर 14.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 05224 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा

    से 06.20 बजे खुलकर 10 बजे पूर्णिया जंक्शन और 05223 पूर्णिया जंक्शन से 11.00 बजे खुलकर 13.40 बजे सहरसा पहुंचेगी। 05226 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 17.55 बजे खुलकर 20.45 बजे पूर्णिया जंक्शन व 05225 पूर्णिया जंक्शन से 21.15 बजे खुलकर 3.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। 05230 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 7.25 बजे खुलकर 10 बजे बड़हरा कोठी व 05229 बड़हरा कोठी से 17.00 बजे खुलकर 19.40 बजे सहरसा पहुंचेगी। 05237 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बड़हरा कोठी से 13.00 बजे खुलकर 13.30 बजे बनमंखी व 05238 बनमंखी से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी। 05240 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 2.05 बजे खुलकर 4.45 बजे पूर्णिया जंक्शन व 05239 पूर्णिया जंक्शन से 6 बजे खुलकर 8.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। 05241 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सोनपुर से 16.50 बजे खुलकर 22.10 बजे पंचदेवरी व 05242

    पैसेंजर स्पेशल पंचदेवरी से 6.15 बजे खुलकर 11.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी।