Love Affair में खौफनाक हत्या, प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाया; लाश तलाश रही पुलिस
प्रेमिका से शादी करने के लिए विशाल ने अपनी पत्नी हिमांशी को नहर में धक्का देकर मार डाला। पुलिस ने विशाल उसकी प्रेमिका हेमा और उनके दोस्त फरदीन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई कार और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस नहर से महिला की लाश की बरामदगी का प्रयास कर रही है।

संवाद सूत्र, जागरण ककोड़/बुलंदशहर। थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बकसुआ में पत्नी को नहर में धक्का देकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपित पति समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
शनिवार को थाना प्रभारी ने बताया कि 29 दिसंबर की रात में आरोपित विशाल द्वारा अपनी प्रेमिका हेमा व अपने दोस्त फरदीन के साथ मिलकर अपनी पत्नी हिमांशी को सुनपेडा नहर पर ले जाकर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से नहर में फेंककर शव को गायब कर दिया था।
हिमांशी के पिता ने दर्ज कराया केस
उक्त मामले में हिमांशी के पिता रंजीत निवासी ग्राम खानपुर थाना चोला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस तीनों आरोपितों को घटना में प्रयुक्त ईको कार, तीन मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। विशाल पुत्र पीतम, हेमा पुत्री जयप्रकाश निवासीगण ग्राम हसनपुर बकसुआ व फरदीन पुत्र हारून निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर का चालान कर दिया गया है।
पिता ने बताया, गर्भवती थी हिमांशी
चोला थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी रंजीत पुत्र खिच्चू सिंह ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री हिमांशी का विवाह चार मार्च 2022 को ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बकसुवा निवासी विशाल पुत्र प्रीतम के साथ किया था। दंपती के पास डेढ़ वर्षीय पुत्री आराध्या है। उनकी पुत्री छह माह की गर्भवती थी।
आरोपी ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग करते थे। इसके चलते घर पर उसकी पुत्री को ससुर, सास व ननद मारपीट करते थे। रविवार की शाम को उन्हें पुत्री के घर झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके चलते वह वाहन से हसनपुर बकसुवा गांव पहुंचे।
आरोपित के हेमा से संबंध थे और वो शादी करना चाहता था
आरोपित पति विशाल के शादी से पहले से ही अपने गांव निवासी हेमा से प्रेम सम्बन्ध थे और उससे शादी करना चाहता था। इसीलिए विशाल द्वारा हेमा व अपने के अन्य साथी फरदीन के साथ मिलकर अपनी पत्नी हिमांशी की हत्या कर दी।
शव की तलाश के लिए जुटी पुलिस
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि महिला की तलाश में एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। अभी तक सफलता नहीं मिली है। तलाश के लिए नहर के पानी को कम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।