विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
अनूपशहर के एलडीएवी इंटर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बुलंदशहर, टीम जागरण। अनूपशहर के एलडीएवी इंटर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शनिवार को एलडीएवी कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या शशिबाला पंत ने करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक ²ष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लाईफाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियों,जल संरक्षण, भूकंप ,वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली ,सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। दो सौ से भी अधिक संख्या में विद्यार्थीयों ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल ने पायल गौड़, शिवानी गोस्वामी के व्हीटस्टोन सेतु मॉडल तथा दर्शन कुमार प्रथम एवं दर्शन कुमार द्वितीय के ऑटोमेटिक स्ट्रीट मॉडल को सर्वश्रेष्ठ मॉडल के रूप में चयन कर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शन के लिए जिला स्तर पर भेजा। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ वर्ग में भूमिका कुशवाहा ,दीक्षा, मेधा के शटडाउन टैप मॉडल को प्रथम, अवनीश, कामिल हिमांशु ,तनुज शर्मा के लाईफाई मॉडल को द्वितीय,महिमा गौड़, माही भारद्वाज, यश गोयल के ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट को तृतीय, कनिष्ठ वर्ग में ध्रुव चौधरी, हर्षित, रितेश सिंह के वायरलेस ट्रांसफार्मर मॉडल को प्रथम, जितेंद्र पाल के वाष्प द्वारा विद्युत उत्पादन मॉडल को द्वितीय, पल्लवी चौधरी ,प्राची सिंह के विद्युत लिफ्ट मॉडल को तृतीय स्थान पर चयनित किया। इन सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभय सिन्हा, अखंड प्रताप सिंह ,मंजिल कान्त, दिनेश कुमार, गौरव गौड़,भुवनेश कुमार ,धीरज कुमार, उत्तम सिंह, संतोष कुमार आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।