बुलंदशहर में प्रापर्टी डीलर की हत्या से सनसनी, पानी की टंकी के परिसर में मिला, 13 दिन से था लापता
खुर्जा में पानी की टंकी परिसर में एक प्रापर्टी डीलर का 13 दिन पुराना शव मिला। मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। मृतक की मां ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, जागरण, खुर्जा (बुलंदशहर)। पानी की टंकी परिसर में प्रापर्टी डीलर का सड़ा हुआ शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने माैके पर पहुंचकर जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है और जांच मेें जुट गई है।
अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के गांव सारसौल निवासी नवाब ने बताया कि वह खुर्जा की आवास विकास कालोनी में नलकूप आपरेटर व चौकीदारी का कार्य करता है। बुधवार सुबह वह पानी की टंकी परिसर में साफ-सफाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान आसपास से दुर्गंध उठी, तो वह टंकी परिसर में नलकूप के पीछे की तरफ गया। जहां झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी उसने फोन करके पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी पंकज राय और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने जांच-पड़ताल की।
साथ ही शव की शिनाख्त का प्रयास किया। जिस पर शव की शिनाख्त 35 वर्षीय दीपक पुत्र सुनील कुमार निवासी मुहल्ला बापूनगर खुर्जा जंक्शन के रूप में हुई। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपक प्रापर्टी डीलर का कार्य करता था। मामले में दीपक की माता नीलम देवी ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि विगत 26 अगस्त को उनके पुत्र को नौकरी लगवाने की बात कहकर ले गए थे। जिसके बाद 28 अगस्त से उनका दीपक सेे कोई संपर्क नहीं हुआ। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद उन्होंने 30 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब शव मिलने के बाद पीड़ित मां ने चार आरोपितों पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह का कहना है कि आवास विकास कालोनी परिसर में कई दिन पुराना शव पड़ा हुआ मिला। मामले में स्वजन द्वारा योगेश निवासी खुर्जा, कैलाश निवासी खुर्जा जंक्शन, मुनेश निवासी गांव सारंगपुर और सुभाष निवासी डांबर अरनिया के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।