Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Land Acquisition: यूपी में किसानों से फिर ली जाएगी जमीन, गंगा एक्सप्रेस-वे को जेवर एयरपोर्ट जोड़ने की तैयारी

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 01:18 PM (IST)

    बुलंदशहर में जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो गया है। यूपीडा द्वारा संरेखण के लिए 830 पिलर लगाए जा रहे हैं। पिलर लगने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। यह एक्सप्रेस-वे स्याना तहसील के लाडपुर से यमुना एक्सप्रेस-वे तक बनेगा जिससे क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी।

    Hero Image
    लिंक एक्सप्रेसवे काे धरातल पर उतारने में जुटा यूपीडा

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। लिंक एक्सप्रेस-वे की परियोजना ने धरातल पर आकार लेना शुरू कर दिया है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेस-वे तक एलाइमेंट के 830 पिलर लगेंगे। एलाइमेंट के पिलर लगने के बाद जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए यूपीडा ने जिले सिकंदराबाद, खुर्जा तहसील में एलाइमेंट के हिसाब से पिलर लगाने का काम शुरू कर दिया है। यूपीडा द्वारा 100-100 मीटर की दूरी पर एलाइमेंट के पिलर गाढ़ने का काम किया जा रहा है।

    मोड़ आने पर पिलर 50 मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे। जेवर से लेकर स्याना में गंगा एक्सप्रेस-वे तक लिंक एक्सप्रेस-वे के एलाइमेंट के 830 पिलर लगाए जाएंगे। यूपीडा एक हजार से अधिक पिलर लगा कर जमीन चिन्हांकन करने का काम तेजी से कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने आया आदमी, टकराने के कारण इंजन का कवर टूटा

    लिंक एक्सप्रेस-वे स्याना तहसील के लाडपुर में गंगा एक्सप्रे-वे के 44वें किलोमीटर से यमुना एक्सप्रेस-वे के 30 वें किलोमीटर तक बनाया जाएगा। एलाइमेंट के हिसाब से पिलर लगने के बाद जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    यूपीडा प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे निर्माण को जिले के गांवों में एलाइमेंट के हिसाब से पोल लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। पिलर लगने का काम पूरा होने के बाद जमीन अधिग्रहित करने प्रक्रिया शुरू होगी। - प्रमोद कुमार पांडेय, एडीएम प्रशासन