UP Land Acquisition: यूपी में किसानों से फिर ली जाएगी जमीन, गंगा एक्सप्रेस-वे को जेवर एयरपोर्ट जोड़ने की तैयारी
बुलंदशहर में जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो गया है। यूपीडा द्वारा संरेखण के लिए 830 पिलर लगाए जा रहे हैं। पिलर लगने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। यह एक्सप्रेस-वे स्याना तहसील के लाडपुर से यमुना एक्सप्रेस-वे तक बनेगा जिससे क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। लिंक एक्सप्रेस-वे की परियोजना ने धरातल पर आकार लेना शुरू कर दिया है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेस-वे तक एलाइमेंट के 830 पिलर लगेंगे। एलाइमेंट के पिलर लगने के बाद जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने आया आदमी, टकराने के कारण इंजन का कवर टूटा
यूपीडा प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे निर्माण को जिले के गांवों में एलाइमेंट के हिसाब से पोल लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। पिलर लगने का काम पूरा होने के बाद जमीन अधिग्रहित करने प्रक्रिया शुरू होगी। - प्रमोद कुमार पांडेय, एडीएम प्रशासन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।