Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने आया आदमी, टकराने के कारण इंजन का कवर टूटा

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:31 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक व्यक्ति के आने से ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई। घटना चैलाहां हॉल्ट के पास हुई। ट्रेन के पायलट ने सुगौली स्टेशन पर सूचना दी। आरपीएफ ने व्यक्ति की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। माना जा रहा है कि परिजन उसे ले गए। मरम्मत के बाद ट्रेन रवाना हो गई। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने आया आदमी, टकराने के कारण इंजन का कवर क्षतिग्रस्त

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चैलाहां हॉल्ट व सेमरा स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या- 170/5 -7 के समीप गाड़ी संख्या -26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर अप वंदे भारत ट्रेन के सामने मंगलवार को अचानक एक व्यक्ति आ गया। वह सामने से ट्रेन से टकराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में ट्रेन के इंजन के अगला हिस्से में लगा कवर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस के पायलट ने सुगौली स्टेशन पर रुककर ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति की टकराने की सूचना समस्तीपुर कंट्रोल को दी।

    सूचना के बाद बापूधाम आरपीएफ पोस्ट के एएसआई शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर ट्रेन से टकराने वाले व्यक्ति की खोजबीन की। काफी खोजबीन के बाद भी संबंधित व्यक्ति घटनास्थल के समीप मृत या जख्मी अवस्था में नहीं मिला।

    आरपीएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया गया है कि टकरानेवाले व्यक्ति के स्वजन उसे उठाकर कर ले गए होंगे। इ

    धर, सुगौली स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के इंजन के अगले हिस्से को इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मरम्मत की। इस दौरान यह ट्रेन 23 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।

    रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि घटना स्थल पर जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा गया है। ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई है। ट्रेन के सामने कौन आया था, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।