Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की लाइट और छत पर लाउडस्पीकर... कॉलोनी में घर को बनाया मस्जिद, 35 सौ रुपये मानदेय पर इमाम भी रखा

    Bulandshahr News सिकंदराबाद की एक कॉलोनी में एक घर को मस्जिद में बदलने पर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि मकान में नमाज़ पढ़ाई जा रही है। शिकायत मिलने पर एसडीएम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाउडस्पीकर उतरवाए और चेतावनी दी। अधिकारियों ने बाहरी लोगों के साथ नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:56 AM (IST)
    Hero Image
    मकान को बना दिया मस्जिद, सिकंदराबाद में घर में स्थित वजू खाना।

    संवाद सहयोगी, जागरण सिकंदराबाद। एक कॉलाेनी में मकान को मस्जिद में परिवर्तित कर दिया गया। साथ ही मकान में मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़ाने का आरोप लगाया गया है। आक्रोशित कॉलोनी के लोगों व हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए थाना समाधान दिवस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मकान से लाउडस्पीकर उतरवाया और चेतावनी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को नगर क्षेत्र की ककोड़ रोड स्थित गुर्जर कालोनी के लोग एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे और घेराव कर दिया। इस दौरान मौजूद लोगों ने आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम संतोष जगराम व पुलिस अधिकारियों के सामने में बताया कि मोहल्ले में शाहिद का मकान है।

    मस्जिद में परिवर्तित कर दिया घर

    शाहिद परिवार समेत नगर के मोहल्ला घासमंडी में स्थित दूसरे मकान में रहता है। शाहिद के मकान में बिहार निवासी एक इमाम रहता है। लोगों ने अधिकारियों से मकान को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में परिवर्तित कर उसमें सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने व बच्चों को धार्मिक शिक्षा की तालीम देने आरोप लगाते हुए शिकायत की।

    शिकायत के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची

    शिकायत मिलते ही एसडीएम संताेष जगराम, सीओ पूर्णिमा सिंह व भारी पुलिसबल कालोनी में पहुंचा। वहां अधिकारियों ने उक्त मकान का ताला खुलवाया तो उसमें वजूखाना, एक बड़ा हाल व उसमें कई लोगों के बैठने की व्यवस्था, दान पेटिका, शौचालय पाए गए। साथ ही हाल में सामने रखे बोर्ड पर उर्दू व अंग्रेजी में नमाज के पढ़ने का समय अंकित पाया गया। मकान के ऊपर लगे लाउडस्पीकर को अधिकारियों ने तत्काल उतराया। इतना ही नहीं मौके पर चोरी से जलती हुई लाइट भी मिली।

    मौके पर रहे ये मौजूद

    कॉलोनी निवासी राजेद्र मावी, अनूप भाटी, जगत मावी, पुष्पेंद्र मावी, विनीत चौधरी, रतनवीर, राजवीर, अनुज, सौरभ, अंकित, दयाराम राठी, प्रदीप शर्मा आदि ने बताया कि करीब 14 साल से उक्त मकान में अंदर ही अंदर निर्माण कार्य चल रहा है।

    लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान कराई जाती है। नगर के कई मुस्लिम समुदाय के बच्चे धार्मिक शिक्षा की तालीम लेते हैं। बाकायदा बिहार निवासी इमाम को इसके लिए प्रतिमाह 35 सौ रुपये मानदेय भी दिया जाता है। जिसकी पुष्टि मकान मालिक शाहिद ने भी की है।

    ये भी पढ़ेंः दो बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का रंग... प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी, बोली- 'नीले ड्रम में पैक कर दूंगी'

     

    ये भी पढ़ेंः FIITJEE Scam: 15 हजार स्टूडेंट्स से 250 करोड़ रुपये की ठगी, ईडी की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    मकान मालिक को बाहरी लोगों के साथ नमाज पढ़ने से मना कर दिया गया है। पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। उक्त मकान व कालोनी में निकट स्थित मंदिर पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्णिमा सिंह, सीओ सिकंदराबाद