दो बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का रंग... प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई, बोली- 'नीले ड्रम में पैक कर दूंगी'
दो बच्चों की मां को एक मुस्लिम युवक के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा। शक होने पर पति ने पीछा किया और पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया। पत्नी ने पति को नीले ड्रम में पैक करने की धमकी दी। पति ने प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस को किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।
संस, जागरण. टूंडला/फिरोजाबाद। दो बच्चों की मां के सिर प्यार का भूत चढ़ा तो वह मायके में रहकर मुस्लिम युवक के साथ संग रंगरेलियां मनाने लगी। शक होने पर पति ने उसे प्रेमी संग पकड़ लिया तो उसे नीले ड्रम में पैक कराने की धमकी दे डाली। पति ने प्रेमी को पकड़कर पुलिस के सिपुर्द किया है।
अलीगढ़ निवासी युवक की शादी 18 वर्ष पूर्व न्यू शिवनगर निवासी एक युवती से हुई थी। शादी से पूर्व ही युवती का टूंडला निवासी गैर समुदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
युवती का शादी के बाद भी प्रेमी से मिलना जुलना जारी रहा। इस दौरान उसके दो संतानें भी हुई। बड़ा पुत्र 17 वर्ष व छोटा पुत्र 14 वर्ष का है।
दो साल से मायके में है पत्नी
दो वर्ष पूर्व युवती ससुराल से मायके आकर रहने लगी। शक होने पर शुक्रवार शाम पति टूंडला आ गया और कंप्यूटर सीखने के बहाने घर से निकली पत्नी का पीछा किया। पत्नी को उसके प्रेमी की दुकान में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। हंगामा करने पर प्रेमी मौके से भाग गया। इसके बाद पत्नी विरोध करने पर पति को नीले ड्रम में पैक करने की धमकी देकर वहां से चली गई।
प्रेमी की दुकान पर पहुंचकर पकड़ा युवक
शनिवार दोपहर 12 बजे पति हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रेमी की दुकान पर पहुंच गया और उसे पकड़कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। थाने पहुंची प्रेमी की पत्नी ने भी थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उसे पकड़कर बिठा लिया और कुछ देर बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। पत्नी अपने पति को परेशान करने का आरोप लगा रही थी।
ये भी पढ़ेंः चमकदार देखकर धाेखा मत खाइये... FSDA की रेड में पकड़ी बड़ी मिलावट, खतरनाक केमिकल से धुल रही साबुत हल्दी, 2000 KG सीज
इंस्पेक्टर अंजीश कुमार का कहना है कि किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच आज से बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश की चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।