UP News: ये हैं बुलंदशहर के अजब-गजब चोर, स्विफ्ट कार से रात में चुराते थे बकरा-बकरी, CCTV फुटेज ने कराया गिरफ्तार
Bulandshahr Crime News In Hindi बकरा-बकरी चोर गिरफ्तार दो बकरे बरामद किए हैं। वारदात में प्रयुक्त नीले रंग की स्विफ्ट कार चोरी के दो बकरे भी बरामद कर ...और पढ़ें

जागरण संवाद सहयोगी, जागरण सिकंदराबाद। पुलिस ने क्षेत्र के गांव चन्देरू में कार सवार द्वारा बकरा-बकरी चोरी करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किए हुए दो बकरों को व वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है।
क्षेत्र के गांव चन्देरू निवासी साबरीन
पत्नी आरिफ ने बताया कि वह बकरे और बकरियों को पालकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। गांव में वह मुख्य रास्ते पर बिना बाउंड्री के कमरे में रहती है।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
सोमवार की रात की देर रात करीब दो और ढाई के बीच नीले रंग की स्विफ्ट कार उसके घर के पास रुकी। कार सवार उसकी पांच बकरियां और तीन बकरों को कार में लादकर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह गांव निवासी दूधिया के आने पर वारदात की जानकारी हुई। बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है।
फुटेज की जांच के बाद पकड़ा आरोपित
एएसपी राजकुमार मीना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल में आरोपित शाहिद उर्फ कालू पुत्र नवाब निवासी शहीद नगर, मौलाना आजाद नगर थाना कुवारसी जनपद अलीगढ़ के नाम की पुष्टि हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।