रास्ते में ढाबा पर खाना खाया और बिगड़ने लगी तबीयत, एजुकेशनल टूर पर गईं जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राएं बीमार
Bulandshahr News बुलंदशहर के जवाहर नवोदय विद्यालय की 19 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। दिल्ली में एजुकेशनल भ्रमण के दौरान एक ढाबे पर खाना ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। शैक्षिक भ्रमण पर जवाहर नवोदय विद्यालय के डेढ़ सौ विद्यार्थी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन व अन्य स्थानों पर गए थे। वहां से लौटने पर एक ढाबे पर बच्चों को भोजन कराया गया था। इसके बाद विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गई। हापुड़ के एक निजी अस्पताल में छात्राओं को भर्ती कराया गया। वहां से फिर 19 छात्राओं को सीएचसी स्याना में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत में सुधार है।
तीन बसों से भ्रमण पर गए थे बच्चे
रविवार की सुबह स्याना तहसील क्षेत्र के बुकलाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह से तक की 126 छात्राओं को तीनों बसों से शैक्षिक भ्रमण पर दिल्ली के राष्ट्रपति भवन समेत अन्य स्थानों पर घूमने के लिए ले जाया गया था। देर शाम दिल्ली से लौटते समय एक ढाबे पर छात्राओं को भोजन कराया गया। इसके बाद कुछ छात्राओं की हालत बिगड़ गई। जिन्हें हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।

फूड प्वाइजिंग के बाद बीमार हुए बच्चों का इलाज कराया गया।
इलाज के बाद रात सुबह फिर से होने लगी घबराहट
उपचार के बाद रात में ही समस्त छात्राओं को विद्यालय ले आया गया। छात्राओं ने विद्यालय पहुंचने पर सोमवार सुबह शिक्षक व स्वजन को घबराहट होने की बात बताई। इसके बाद 19 छात्राओं को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्योति, पूर्णिमा, हिना, आदित्य, मनु, खुशी, दीपा, क्रीतिका, तमन्ना, मनीषा, संगीता, रिया, हिमांशी, खुशबू व वंशिका समेत 19 छात्राओं को उपचार सीएचसी में किया जा रहा है।
फूड प्वाइजनिंग के बाद उपचार किया
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं छात्राओं का उपचार किया जा रहा है। एसडीएम गजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने छात्राओं से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: भक्तों के लिए अच्छी खबर... संत प्रेमानंद पद यात्रा फिर करेंगे शुरू, कॉलोनीवासियों का निवेदन स्वीकारा
ये भी पढ़ेंः पत्नी को वापस ले जाने के लिए रखी अजब-गजब शर्त, जब अपनों से रिश्ते तोड़े तब पति ने गले में पहनाई माला
सभी बच्चे स्वस्थ्य, जल्द कर दी जाएगी छुट्टी
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं जल्दी उपचार के बाद छुट्टी कर दी जाएगी। सूचना पर विद्यालय पर पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा किया। अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य पीके राय समेत अन्य स्टाफ ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।