Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को वापस ले जाने के लिए रखी अजब-गजब शर्त, जब अपनों से रिश्ते तोड़े तब पति ने गले में पहनाई माला

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 10:22 AM (IST)

    परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। पत्नी के बार-बार आत्महत्या की धमकी देने से परेशान पति और उसके परिवार ने उसे घर और संपत्ति से बेदखल कर दिया। अब पति ने पत्नी को वापस ले जाने के लिए एक अजीब शर्त रखी है। उसने कहा कि वह तभी पत्नी को साथ ले जाएगा जब उसके मायके वाले भी उसे घर और संपत्ति से बेदखल कर देंगे।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: शादी के चार महीने बाद ही पत्नी बात-बात पर आत्महत्या की धमकी देने लगी। धमकी से डरकर स्वजन ने लड़के को घर और संपत्ति से बेदखल कर दिया। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद पति को ले जने के लिए अजब-गजब शर्त रख दी। कहा कि पत्नी के मायके वाले भी उसे घर और संपत्ति से बेदखल करें, तभी साथ ले जाएगा। मायके वालों द्वारा संबंध तोड़ने की बात लिख कर देने के बाद पति ने पुलिस के सामने पत्नी को माला पहना आर्शीवाद लिया और अपने साथ ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति का परचूनी का थाेक का काम

    एत्माद्दौला की रहने वाली युवती की शादी छह महीने पहले धौलपुर के व्यापारी से हुई थी। पति का परचूनी का थोक काम है। पत्नी ने दो सप्ताह पहले पुलिस में पति और ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत की थी। पति को रविवार काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।

    आत्महत्या की धमकी देती थी पत्नी

    कांउसलिंग में पति ने बताया कि शादी के दो महीने बाद ही पत्नी बात-बात पर आत्महत्या की धमकी देती थी। वह और परिवार के लोग तनाव में आ गए। परिवार वालों ने तीन महीने पहले उसे घर और अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। उसे अपने बेदखल होने का दुख नहीं है, स्वजन उससे बात करने से डरने लगे।घर पर आकर मिलना-जुलना छोड़ दिया।

    काउंसलर और पुलिस के समझाने पर तैयार हुआ पति

    काउंसलर और पुलिस के समझाने पर पति अपनी पत्नी को ले जाने को तैयार हो गया। मगर, पत्नी के साथ आए मायके वालों के सामने शर्त रख दी कि वह भी अपनी बेटी को बेदखल करें, तभी साथ लेकर जाएगा। पत्नी से कोई संबंध नहीं रखेंगे, उसे काल नहीं करेंगे। बहुत जरूरी होने पर उसके मोबाइल पर कॉल करेंगे। वह पत्नी की बात उनसे कराएगा। मायके वालों को पति की शर्त माननी पड़ी। पुलिस को लिखकर दिया कि वह बेटी से कोई संबंध नहीं रखेंगे। जिसके बाद पति ने पत्नी के गले में फूलों की माला पहनाई।

    नए सिरे से गृहस्थ जीवन आरंभ करने का वहां मौजूद लोगों से आर्शीवाद लिया। पुलिस लाइन से ही पत्नी को अपने साथ ले गया। पति द्वारा रखी गई अजब-गजब शर्त परिवार परामर्श केंद्र में चर्चा का विषय बनी रही।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: भक्तों के लिए अच्छी खबर... संत प्रेमानंद पद यात्रा फिर करेंगे शुरू, कॉलोनीवासियों का निवेदन स्वीकारा

    ये भी पढ़ेंः कार में कैप और वर्दी पहन दिखाया रौब... ललितपुर से महिला मित्र की मदद को आया, लेकिन एक चूक से खुल गया 'IPS' का राज

    काउंसलिंग के बाद 15 दंपतियों में सुलह

    परिवार परामर्श केंद्र की नोडल प्रभारी अपर पुलिस उपायुक्त पूनम सिरोही ने बताया कि रविवार को कांउसलिंग के बाद 30 जोड़़ों को बुलाया गया था। काउंसलिंग के बाद 15 जोड़ों में सुलह हो गई।