कार में कैप और वर्दी पहन दिखाया रौब... ललितपुर से महिला मित्र की मदद को आया, लेकिन एक चूक से खुल गया 'IPS' का राज
Fake IPS Arrests In Etah जालसाज आईपीएस अधिकारी हेमंत बुंदेला को जलेसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह ललितपुर से अपनी महिला मित्र जेबा की मदद के लिए आया था। जेबा का उसके पति सलमान से झगड़ा चल रहा है। हेमंत ने खुद को आईपीएस बताकर सलमान को धमकाया था। पुलिस ने हेमंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
संवाद सहयोगी जागरण l जलेसर(एटा)। Etah News: परिचित महिला के पति को धमकाने पहुंचे फर्जी आईपीएस अधिकारी का चौराहे पर थानेदार से सामना हुआ तो पोल खुल गई। थाने ले जाकर पूछताछ में वह गिड़गिड़ाने लगा। बताया कि वह ललितपुर से महिला मित्र की मदद को आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रात में सीने में दर्द की शिकायत पर आगरा रेफर किया गया।
शनिवार रात दस बजे बड़ा बाजार चौराहे पर एक कार खड़ी थी। इसी बीच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार वहां से निकले। उन्होंने गाड़ी हटाने को कहा तो गाड़ी में पुलिस की वर्दी में बैठे शख्स ने अपना परिचय हेमंत बुंदेला आईपीएस के रूप में देते हुए कहा कि अपनी गाड़ी साइड से निकाल लो।
गाड़ी के डैश बोर्ड पर पुलिस कैप रखी थी। बातचीत के अंदाज और हाव भाव से शक होने पर उसे थाने ले जाया गया। संदिग्ध आईपीएस की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नीतिश गर्ग भी पहुंच गए। पूछताछ में पोल खुल गई।
फर्जी अधिकारी बना हेमंत बुंदेला। जागरण।
ललितपुर से आया हेमंत बुंदेला
हेमंत ने बताया कि मुहल्ला किला निवासी जेबा उसकी परिचित है। जेबा का उसके पति सलमान से झगड़ा चल रहा है। जेबा का फोन आने के बाद वह किराए की गाड़ी से आया था। पुलिस ने जेबा को थाने बुलवाया। उसने कहा कि ये उसकी मित्र के पति है और खुद को आईपीएस बताते थे। मैंने मदद मांगी तो वह ललितपुर से आ गए।
एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि फर्जी आईपीएस अधिकारी हेमंत बुंदेला निवासी झांसी चौकी गेट ललितपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सीने में दर्द बताने पर आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
फर्जी आईपीएस के चक्कर में पुलिस हो गई गुमराह
फर्जी आईपीएस के चक्कर में जलेसर पुलिस गुमराह हो गई। फर्जी आईपीएस अपनी तथाकथित पत्नी को लेकर आया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पर्दाफाश हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक जलेसर डॉक्टर सुधीर राघव ने बताया फर्जी आईपीएस अधिकारी के साथ जेबा भी थी। कार हेमंत चल रहा था। गिरफ्तारी से पहले दोनों लोग जेबा के पति सलमान के घर पहुंचे। फर्जी आईपीएस अफसर जेबा को छोड़कर चला आया। जब उससे कोतवाली में पूछताछ हुई तो उसने यह भी कबूला कि जेबा उसकी पत्नी है।
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: भक्तों के लिए अच्छी खबर... संत प्रेमानंद पद यात्रा फिर करेंगे शुरू, कॉलोनीवासियों का निवेदन स्वीकारा
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: बढ़ते तापमान के बीच 20 को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावनाएं, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट
इंस्पेक्टर का कहना है कि जेबा और सलमान के बीच फर्जी अधिकारी को लेकर विवाद है। अभी भी उसका एसएन मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।