Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahar News : मोबाइल पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 07:48 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर के डिबाई नगर के मुहल्ला चौक दुर्गा प्रसाद निवासी योगेश अग्रवाल की महादेव चौराहे के वहां के बड़ा बाजार रोड पर भोला मोबाइल पार्ट्स व एसेसरीज की दुकान है। उनका गोदाम पास ही मुहल्ला कुंदन में है। देर रात गोदाम में आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

    Hero Image
    डिबाई के बड़ा बाजार में मोबाइल विक्रेता के गोदाम में लगी आग

    संवाद सूत्र, जागरण डिबाई (बुलंदशहर) : डिबाई नगर के बड़ा बाजार में मोबाइल पार्ट्स की दुकान करने वाले एक व्यापारी के गोदाम में आग लग गई। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे मुहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी। व्यापारी ने आग लगने से उसमें जले सामान की कीमत लाखों रुपये बताई है। घटना के संबंध में व्यापारी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मुहल्ला चौक दुर्गा प्रसाद निवासी योगेश अग्रवाल उर्फ भोला पुत्र श्रीराम अग्रवाल की महादेव चौराहे के बड़ा बाजार रोड पर भोला मोबाइल पार्ट्स व एसेसरीज की दुकान है। योगेश अग्रवाल का गोदाम पास ही मुहल्ला कुंदन में है।

    सोमवार की देर रात योगेश अग्रवाल उर्फ भोला के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना जैसे ही मुहल्ले के लोगों को हुई लोगों ने योगेश अग्रवाल को घटना की सूचना दी। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मुहल्ले के लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रूपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया।

    आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पीड़ित योगेश अग्रवाल ने आग से जले सामान की कीमत लाखों रुपये बताई है। घटना के बाद पीड़ित योगेश अग्रवाल ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आग लगने के कारणों की जांच कराने की मांग की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी से जानकारी जुटा रही है।

    सड़क हादसे में स्कूटी सवार अधिवक्ता की मौत

    बुलंदशहर: स्थानीय मुहल्ला शीतलगंज निवासी अधिवक्ता 53 वर्षीय नवनीत गुप्ता मंगलवार को किसी काम से स्कूटी लेकर शिकारपुर जा रहे थे। रास्ते में मिर्जापुर के पास सामने से आए बाइक सवार से स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे अधिवक्ता की मौके पर मौत हो गई। हादसे के समय अधिवक्ता ने हेलमेट लगाया था। दुर्घटना के बाद चालक बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया है। घटना के बाद से अधिवक्ता के घर में कोहराम मचा है। थाने पर अभी तक इस बाबत तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि अधिवक्ता का शव मर्चरी भेजा गया है। तहरीर मिलने का रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।