पुलिस टीम देखते ही बदमाशों ने झोंक दिया फायर... जवाबी फायरिंग में एक शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली
बुलंदशहर के चोला क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन पर पहले से ही 17-17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाशों के पास से अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद हुआ है।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। चोला क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों शातिर बदमाश निकले, जिनके खिलाफ 17-17 अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात चोला थाना पुलिस के साथ स्वाट टीम गश्त कर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी ग्राम सिखेड़ा गेट के पास एक बाइक खड़ी दिखाई दी। बाइक के पास दो व्यक्ति खड़े हुए थे।
पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग
पुलिस टीम पूछताछ के लिए संदिग्धों के पास पहुंची तो पुलिस के पास आते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाश भागने लगे। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश समेत दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल बदमाश की पहचान अलीजान उर्फ काले कबाड़ी पुत्र यासीन निवासी ग्राम लाला मौहम्मदपुर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ के रुप में हुई हैं।
घायल बदमाश को अस्पताल भेजा
घायल बदमाश का साथी रहीस पुत्र इस्लाम भी इसी गांव का रहने वाला है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से कॉपर तार का बंडल, अवैध असलहा, कारतूस, बाइक और चोरी करने के उपकरण आदि बरामद हुए है।
लूटपाट की वारदात को दिया था अंजाम
सीओ ने बताया कि बदमाशों ने छह जुलाई को थाना गुलावठी क्षेत्र में निर्माणाधीन तेवतिया कॉलोनी में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना का मुकदमा थाना गुलावठी पर मुकदमा भी दर्ज है। इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। आरोपित अलीजान उर्फ काले कबाड़ी व रहीस पर मुजफ्फरनगर जनपद के अलग-अलग थानों में 16-16 और गुलावठी थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज है।
लाखाें का सामान कर चुके हैं चोरी
पकड़े गए बदमाश ऊर्जा निगम का लाखों का सामान चोरी कर चुके हैं। सिकंदराबाद सर्किल में 24 घंटे के भीतर ये दूसरी मुठभेड़ है। शुक्रवार की देररात गुलावठी पुलिस ने भी मुठभेड़ में ट्रांसफार्मर का तार आदि चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।