UP Crime: खाली पड़े मकान में शराब पार्टी कर रहे युवक ने वृद्ध को रोका और तमंचे की बट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
Bulandshahr News बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सरायघासी गांव में एक 78 वर्षीय ग्रामीण की एक युवक ने तमंचे की बट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक पर पहले भी दुष्कर्म का आरोप है।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायघासी में तमंचे की बट से पीट पीटकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के भतीजे की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपित के पिता व चाचा को हिरासत में लिया है। वारदात के समय आरोपित अपने साथियों के साथ अपने मामा के खाली पड़े मकान में शराब पार्टी कर रहा था।
क्षेत्र के गांव सरायघासी निवासी 78 वर्षीय करतार खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार की रात करीब नौ बजे करतार अपने घर से गांव में ही स्थित सत्तू की किराने की दुकान से बीड़ी माचिस लेने गए थे। करतार के भतीजे रिंकू ने बताया कि जैसे ही उसके ताऊ बीड़ी माचिस लेकर लखन यादव के मकान के सामने पहुंचे तो वहां गांव निवासी नितेश यादव ने उसके ताऊ करतार को रोक कर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी।
गाली गलौज के विरोध करने पर आरोपित नितेश वृद्ध करतार को अपने मामा लखन यादव के घर अंदर की ओर ले गया। वहां वृद्ध के साथ आरोपित ने बुरी तरह से तमंचे की बट से सिर व चेहरे पर वार कर लहूलुहान कर दिया।
आरोपित वृद्ध को लहूलुहान कर घर के सामने फेंककर फरार हो गया। सूचना पर पीड़ित के स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल की वीडियो रिकार्डिंग की। जिसके बाद पीड़ित घायल वृद्ध को बाइक द्वारा कोतवाली लेकर पहुंचे। वहां कोतवाली पुलिस ने वृद्ध को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। भतीजे रिंकू ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसके ताऊ ने दम तोड़ दिया।
बताया कि आरोपित नितेश पर करीब एक साल एक वृद्धा के साथ दुष्कर्म का भी आरोप है। करीब पांच महीने पहले आरोपित जमानत मिलने पर जेल से आया था। वारदात के समय आरोपित अपने साथियों के साथ अपने मामा के खाली पड़े मकान में शराब पार्टी कर रहा था।
पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।