Bulandshahr: डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत, दिव्यांग पिता की मदद को सब्जी खरीदने गए थे दोनों
Bulandshahr News बुलंदशहर के सिकंदराबाद में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। गौतमबुद्धनगर के रहने वाले विशाल और प्रियांशु सिकंदराबाद मंडी से सब्जी खरीदने जा रहे थे। रेलवे रोड पर एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित नाले के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद गौतमबुद्धनगर थाना दनकौर के खेरली स्टेशन मंडी श्याम नगर निवासी संजय प्रजापति फेरी लगाकर सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। वह पैरों से दिव्यांग हैं। पिता का हाथ बंटाने को प्रतिदिन 22 वर्षीय विशाल व 20 वर्षीय प्रियांशु सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के हाईवे-34 स्थित नवीन फल-सब्जी मंडी से सब्जी की खरीद करने जाते थे।
गुरुवार की सुबह संजय के दोनों पुत्र विशाल व प्रियांशु बाइक द्वारा सिकंदराबाद से सब्जी की खरीदारी करके वापस लौट रहे थे। इस दौरान करीब पांच बजे रेलवे रोड स्थित नाले के पास डंपर ने बाइक सवार दोनों भाइयों को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मंडी से खरीदारी करके साथ लाये सब्जी भी सड़क पर फैल गयी। आरोपित चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। जानकारी मिलते ही पीड़ित स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डंपर व मृतकों की क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित स्वजन की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बेकाबू हुआ गोवंशी महिला से टकराया, मौत
संवाद सूत्र, जागरण, डिबाई (बुलंदशहर)। डिबाई क्षेत्र के गांव कसेर कलां निवासी मुकेश कुमार की 45 वर्षीय पत्नी प्रवेश देवी गांव रामनगर में स्थित एक आलू कोल्ड स्टोर पर मजदूरी करती थीं। पति मुकेश कुमार के अनुसार सोमवार की सुबह प्रवेश देवी पैदल रामनगर स्थित कोल्ड स्टोर पर जा रही थीं। उसी दौरान एक बाइक सवार बेसहारा गोवंशी से बचने के प्रयास में बाइक से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बेकाबू हुआ गोवंशी प्रवेश देवी से टकरा गया। हादसे में प्रवेश देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्वजन द्वारा घायल अवस्था में उन्हें नगर के सीएचसी लाया गया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजन प्रवेश देवी को अलीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां मंगलवार शाम को डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।