Bulandshahr : कक्षा के अंदर जाते ही बदबू व घुटन से हुई परेशानी, छात्रों को हाथ-मुंह धुलाकर वहीं बैठा दिया और..
Bulandshahr News बुलंदशहर के कनौना इंटर कालेज में मच्छरों को मारने के लिए की गई फागिंग के कारण 80 से अधिक छात्र बेहोश हो गए। छात्रों ने उल्टी और चेहरे पर जलन की भी शिकायत की। छात्रों ने शिक्षकों पर शिकायत सुनने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है जिसके कारण उनकी हालत और खराब हो गई।

संवाद सूत्र, जागरण, खानपुर (बुलंदशहर)। गांव कनौना स्थित इंटर कालेज में मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कराए गए कीटनाशक छिड़काव की चपेट में आए विद्यार्थी जब कक्षों में पढ़ने के लिए पहुंचे और शिक्षकों ने पढ़ना शुरू किया। इसी दौरान कुछ छात्रों के चेहरे पर जलन और सांस लेने में दिक्कत के चलते तबीयत बिगड़ने लगी थी। तबीयत बिगड़ने पर छात्रों ने शिक्षक और प्रधानाचार्य को अवगत कराया था, लेकिन शिक्षक और प्रधानाचार्य ने हाथ मुंह धुलाकर कमरे में बैठने के लिए छात्रों को भेज दिया। जिसके कारण छात्रों की हालत बिगड़ने की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। छात्रों ने बताया कि शिक्षक उनकी शिकायत पर ध्यान देते तो इतनी बड़ी तादाद में छात्रों की हालत नहीं बिगड़ती।
बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी शिवानी
क्षेत्र के गांव कनौना स्थित इंटर कालेज की छात्रा शिवानी ने बताया कि प्रार्थना होने के बाद जब वह कक्षा में पहुंची और बैठकर पढ़ने लगी तभी से आंखों में जलन और सांसों में परेशानी हो रही थी। जब पढ़ाई का दूसरा घंटा शुरू हुआ तो देखते ही देखते तेरी छात्राओं की आंखों पर सूजन आने लगी और चेहरे पर जलन होनी शुरू हो गई। जिसकी शिकायत शिक्षकों से की गई लेकिन शिक्षकों ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और हाथ मुंह धुलाकर पढ़ने के लिए कमरे में फिर बैठा दिया। इसके बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
बदबू के कारण अजीब सी घुटन होने लगी
छात्रा संजना ने बताया कि कीटनाशक दवा का प्रभाव इतना अधिक था कि कक्षा के अंदर जाने पर बदबू के कारण अजीब सी घुटन होने लगी थी। उपचार मिलने और घर पहुंचने के बाद भी चेहरे और आंखों के साथ-साथ सिर में भारीपन नहीं जा पा रहा है। छात्रा खुशी ने बताया कि कालेज के कक्षा में पहले बदबू के कारण कई छात्राओं की परेशानी होने पर शिक्षकों से शिकायत करने के बाद उनको फिर दोबारा से पढ़ाई करने के लिए कमरे में भेज दिया गया।
जिसको देखकर अन्य कई छात्रा परेशानी होने के बाद भी शिकायत नहीं कर पाई। जिसके कारण हालत बिगड़ने पर जमीन पर गिर गई। छात्रा सोनम ने बताया कि कालेज में चीख पुकार सुनकर कालेज प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे। चीख पुकार सुनकर कालेज के आसपास रहने वाले लोग अंदर पहुंचे और छात्रों की बिगड़ी हुई हालत को देखकर उपचार के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें- UP : बुलंदशहर के कालेज में क्लास रूम का गेट खोलते ही बेहोश होने लगे छात्र, 60 से अधिक की हालत बिगड़ी
प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने बताया कि शनिवार को फागिंग कराने के बाद कालेज के कक्ष बंद कर दिए गए थे। सोमवार को कालेज में कक्षों को खोलकर सफाई कराई गई थी। करीब डेढ़ घंटे बाद कुछ विद्यार्थियों के बेहोश होने, उल्टी व चेहरे पर जलन की शिकायत होने की जानकारी मिलने पर सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
अधिकांश विद्यार्थियों की हालत में सुधार घटना के बाद कालेज प्रबंधन हरकत में आया। कालेज प्रबंधन ने देर शाम सभी कक्षों की धुलाई कराई। प्रधानाचार्य ने बताया कि कीटनाशक के प्रभाव से विद्यार्थियों की हालत बिगड़ी है। कीटनाशक के प्रभाव को खत्म करने के लिए कालेज के सभी कक्षों की धुलाई कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।