Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bulandshahr : नाबालिग बताने वाला हत्यारोपित भिंडी बालिग निकला, बाल सुधार गृह प्रतापगढ़ में किया था उत्पात

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 04:20 PM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर के बाल सुधार गृह में बंद प्रतापगढ़ के ट्रक चालक हत्या मामले का आरोपित हमफूज खान उर्फ भिंडी मेडिकल परीक्षण में बालिग निकला। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आरोपित की उम्र 20 वर्ष 6 माह है। आयु परीक्षण रिपोर्ट पाक्सो कोर्ट प्रतापगढ़ को भेजी जाएगी जिसके आधार पर अदालत फैसला करेगी कि आरोपित बाल सुधार गृह में रहेगा या जेल में।

    Hero Image
    खुद को नाबालिग बताने वाला हत्यारोपित भिंडी बालिग निकला

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बाल सुधार गृह में बंद प्रतापगढ़ में ट्रक चालक की हत्या करने का आरोपित मेडिकल परीक्षण में बालिग निकला। स्वास्थ्य विभाग में हुए मेडिकल परीक्षण में आरोपित की आयु बीस वर्ष छह माह होने की पुष्टि हुई है। सीएमओ के सामने तैयार आयु परीक्षण की रिपोर्ट पाक्सो कोर्ट प्रतापगढ़ को भेजी जाएगी। इसके आधार पर अदालत आदेश देगी कि आरोपित बाल सुधार गृह में रहेगा या जिला कारागार में रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    प्रतापगढ़ जिले के मानधाता थाने के मिश्रपुर गांव में ट्रक चालक रोशन पुत्र असाउद्दीन की तीन जून 2023 की सुबह सात बजे गांव में ही घर के पास गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के मुकदमे में नामजद चार आरोपितों में से एक गांव निवासी हमफूज खान उर्फ भिंडी ने स्वयं को नाबालिग बताया था। इसके लिए आरोपित के अधिवक्ता ने अदालत में प्रतापगढ़ के बराईपुर सराय स्थित पब्लिक मांटेसरी स्कूल का एक रिपोर्ट कार्ड अदालत में प्रस्तुत किया, जिसमें उसकी जन्मतिथि एक जनवरी 2008 अंकित है। 

    इसके आधार पर अदालत ने आरोपित हमफूज को जिला कारागार प्रतापगढ़ से बाल सुधार गृह प्रतापगढ़ शिफ्ट कर दिया। हमफूज खान ने बाल सुधार गृह प्रतापगढ़ में उत्पात किया तो प्रतापगढ़ के प्रशासन ने उसको बाल सुधार गृह बुलंदशहर शिफ्ट किया। वादी पक्ष के अधिवक्ता राममिल शुक्ला ने अदालत में हमफूज खान की राशनकार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड प्रस्तुत किए, जिसमें उसकी जन्मतिथि एक जनवरी 2003 दर्ज है।

    इस मुकदमे से पहले भिंडी की हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में जिला कारागार से जमानत भी हुई। पाक्सो अदालत प्रतापगढ़ ने हमफूज खान की उम्र की असलियत जानने के लिए सीएमओ बुलंदशहर को मेडिकल परीक्षण के आदेश दिए।

    शनिवार को बाल सुधार गृह से लाकर हत्यारोपित का बोन फ्यूजन टेस्ट के लिए एक्स-रे किया गया। सोमवार को सीएमओ के सामने रिपोर्ट तैयार हुई, जिसमें उसकी आयु 20 वर्ष छह माह के लगभग है। सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे का कहना है कि हमफूज खान उर्फ भिंडी बालिग है।