Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: बाइक सवार बदमाशों ने CO आफिस के पास कैश कलेक्शन एजेंट पर पिस्टल तानी, दस लाख रुपये लूटे

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 06:56 PM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर के शिकारपुर में अज्ञात बदमाशों ने एक कैश कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपये लूट लिए। घटना स्टेट हाईवे पर सीओ ऑफिस के पास हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अब्दुल कादिर फाइनेंस कंपनियों के लिए कैश कलेक्शन का काम करता है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    बदमाशों ने स्टेट हाईवे पर पिस्टल तानकर कैश कलेक्शन एजेंट से की दस लाख की लूट

    संवाद सूत्र, जागरण शिकारपुर (बुलंदशहर)। पुलिस से बेखौफ तीन बदमाशों ने स्टेट हाईवे पर सीओ शिकारपुर के आफिस के पास कैश कलेक्शन एजेंट पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए करीब दस लाख रुपये से भरा हुआ बैग लूट लिया और फरार हो गए। लूट की सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने अज्ञात तीन बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने बाइक में मारी टक्कर

    नगर के मोहल्ला कोट शेर खां निवासी अब्दुल कादिर पुत्र इकराम फाइनेंस कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर का कलेक्शन एजेंट है। सोमवार रात करीब 10 बजे अब्दुल कादिर अपनी बाइक से कैश कलेक्शन करके लौट रहा था। वह सीओ शिकारपुर आफिस के पास पहुंचा। पीछे से बाइक पर सवार होकर तीन बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे अब्दुल कादिर बाइक से नीचे गिर गया और सड़क पर बहुत दूर तक घिसटता चला गया। 

    इसी दौरान बाइक से दो बदमाश उतरकर आए और एक ने उस पर पिस्टल तान दी और दूसरा गोली मारने की धमकी देता रहा। इसी बीच दोनों बदमाशों ने अब्दुल कादिर से दस लाख रुपयों से भरा थैला छीन लिया और बाइक पर बैठकर तीनों बदमाश जिधर से आए थे, उधर को ही फरार हो गए। अब्दुल कादिर ने पुलिस को सूचना दी। 

    लूट की सूचना पाकर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह, सीओ मधुप कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात तीन बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। लूट की रकम को करीब 10 लाख रुपए के आसपास बताया जा रहा है। हालांकि तहरीर में रकम का कोई उल्लेख नहीं किया गया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित की गई है। 

    अब्दुल कादिर के चचेरे भाई जावेद के साथ हापुड़ में दो वर्ष पूर्व लूट की घटना हुई थी। जिसमें बदमाशों ने जावेद से करीब आठ लाख रुपये लुटे थे। बाद में पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए पांच लाख रुपए बरामद किए थे।