मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, दुबई जाने को हवाई अड्डे पहुंचा बुलंदशहर का युवक, नहीं भर सका उड़ान
Bulandshahr News बुलंदशहर में मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 570000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। राजकुमार शर्मा नामक व्यक्ति ने दिव्यांश मलिक पर आरोप लगाया कि उसने उनके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लिए लेकिन नौकरी नहीं लगी। अब आरोपित रुपये भी नहीं दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 5,70,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
छपरावत गांव निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र यतेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अगस्त 2024 में दिव्यांश मलिक नाम के व्यक्ति से फोन के माध्यम से उनकी बातचीत हुई। उसे मर्चेंट नेवी में उनके बेटे को नौकरी दिलाने का वादा किया। उन्होंने बेटे अभितोष कुमार शर्मा को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के लिए कहा। जिसके बाद वह उससे मिले।
आरोप कि आरोपित ने उन्हें एक एग्रीमेन्ट लेटर, एक दुबई का वीजा, डीजी शिपिंग का एप्रूवल लेटर और एयर टिकट दिये, जिससे उन्हें उसकी बातों पर विश्वास हो गया। उन्होंने नौकरी लगवाने के बदले में 5,70,000 रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
जब वह आरोपित के दिए गये टिकट को लेकर इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली पर गये। वहां पर जाकर जांचकताओं ने बताया कि ये टिकट टेक्निकल कारणों से चल नहीं पाएगा। जिसके कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। इसके बाद उन्होंने आरोपित से अपने पैसे मांगे तो वह आजकल का बहाना बनाता रहा। जिसके बाद उसने आज तक उनके रुपये नहीं लौटाए हैं। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
चोर गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस को थी आरोपित की तलाश
संवाद सहयोगी, जागरण, सिकंदराबाद (बुलंदशहर)। सिकंदराबाद पुलिस व क्राइम ब्रांच रायगढ़ महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार शाही ने बताया कि आरोपित शाहनवाज पुत्र इकराम निवासी मुहल्ला बकरकसावान को सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपित पर महाराष्ट्र व मुंबई के कई थानों में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। महाराष्ट्र पुलिस को आरोपित की तलाश थी। आरोपित के खिलाफ सिकंदराबाद कोतवाली, खुर्जा, दिल्ली व जनपद गौतमबुद्धनगर थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित से ताले तोड़ने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
पैथोलाजी लैब में चोरी
स्याना: नगर निवासी भूपेंद्र कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित बुगरासी मार्ग स्थित नेताजी मार्केट में पैथोलाजी लैब चलता है। मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोर पैथोलाजी लैब का ताला तोड़कर लैपटाप व प्रिंटर आदि अन्य सामान चोरी कर ले गए। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।