Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr : स्कूल में ब्लूटूथ का प्लग लगा रही थीं मेरठ निवासी शिक्षिका, करंट की चपेट में आईं, मौत

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 05:49 PM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर के अनूपशहर में एक दुखद घटना में गांव रूढ़ बांगर के संविलियन विद्यालय में तैनात शिक्षिका की ब्लूटूथ का प्लग लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षिका वर्ष 2023 से विद्यालय में कार्यरत थीं।

    Hero Image
    बुलंदशहर के गांव रूढ बांगर के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षिका बबली तंवर का फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, जागरण, अनूपशहर (बुलंदशहर)। गांव रूढ़ बांगर के संविलियन विद्यालय में ब्लूटूथ का प्लग बिजली के बोर्ड में लगाते समय सहायक अध्यापिका करंट की चपेट में आई। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षिका की मौत से स्वजन में कोहराम मचा मच गया। वहीं शिक्षकों में शोक की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2023 से क्षेत्र के गांव रूढ बांगर कंपोजिट विद्यालय में 38 वर्षीय बबली तंवर पत्नी सुनील कुमार सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। बबली मूल रूप से मोदीपुरम जनपद मेरठ निवासी थीं। बबली पिछले दो वर्ष से अपनी मां विमलेश के साथ रुक्मणी विहार कालोनी अनूपशहर किराए के मकान में रहती थीं।

    गुरुवार को गांव रूढ़ बांगर के संविलियन विद्यालय में सहायक अध्यापिका बबली बिजली के बोर्ड में ब्लूटूथ का प्लग लगा रही थी। तभी बबली करंट की चपेट में आ गईं। उनकी चीख पुकार सुनकर विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों ने बामुश्किल ब्लूटूथ के प्लग से चिपकी बबली को छुड़ाया। गंभीर हालत में साथी अध्यापक बबली को सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    अचानक हुई घटना से वृद्ध मां विमलेश व अन्य स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार संजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद अनेक स्कूलों के शिक्षकों ने मौके पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। उनकी एक तीन वर्षीय बेटी नगर के विद्यालय में नर्सरी में पढ़ रही है। बबली के पति सुनील कुमार मोदीनगर के एक डिग्री कालेज में लिपिक हैं।