बुलंदशहर के कमालपुर में हुआ 'कमाल', कार में खोला देशी शराब का ठेका, बैनर लगाकर बिक्री करने का आरोपित दबोचा
Bulandshahr News बुलंदशहर की देहात कोतवाली पुलिस ने एक कार से अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार से 26 पव्वे देशी शराब बरामद किए हैं। आरोपित अजय कुमार को शराब की दुकान आवंटित हुई थी लेकिन जगह न मिलने पर वह कार में ही शराब बेच रहा था। इस मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : कार में देशी शराब की दुकान चलाने का मामला सामने आया है। देहात कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार बरामद की है। पुलिस ने देशी शराब के 26 पव्वे भी बरामद किए हैं।
यह है मामला
देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर में रजवाहे किनारे काफी दिनों से बैनर लगाकर देशी शराब बेची जा रही थी। स्विफ्ट कार में ठेका देसी शराब का बैनर लगा कर शराब की बिक्री की जा रही थी। यह जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान है।
शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। पुलिसकर्मी का पूछताछ करने का फोटो शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उधर, रविवार के अंक में दैनिक जागरण में समाचार प्रकाशित होते के बाद पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में आ गया।
पुलिस ने रविवार को डिबाई थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी अजय कुमार में रजवाहा के पास को स्विफ्ट कार में देसी शराब की बिक्री करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने कार से देसी शराब के 26 पव्वे बरामद किए। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।
कार में शराब की बिक्री से अनजान नहीं था सिस्टम
बताया जा रहा है कि कार में ठेका देशी शराब की दुकान का बैनर लगा कर शराब की बिक्री के मामले में सामने आया है कि आरोपित को देशी शराब की दुकान आंवटित हुई थी। दुकान नहीं मिल पाने के कारण स्विफ्ट कार में ही शराब की बिक्री कई दिन से चल रही थी। शराब की बिक्री से सिस्टम अनजान नहीं था। बहरहाल कुछ भी हो, नियमों को दर-किनार करा शराब की बिक्री ने सिस्टम पर सवालिया निशान लगा दिया है।
भूड़ पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा हरेंद्र सिंह ने बताया कि कमालुपर रजवाहे के रविवार को कार में देसी शराब की बिक्री करने वाले अजय को दबोच कार सीज कर दी है। कार से देसी शराब के 26 पव्वे बरामद हुए हैं। अजय का चालान किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने कार में देसी शराब की बिक्री करने वाले युवक को 26 पव्वा शराब के साथ दबोच लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।