Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News : 20 करोड़ का दान देने के नाम पर हड़पे 20 लाख

    By Jagran NewsEdited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 06:25 PM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर में ट्रस्ट को दान के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अदालत के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में नानकचंद नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि विजय मिश्रा ने 20 करोड़ रुपये दान दिलाने के नाम पर उनसे 20 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ट्रस्ट को 20 करोड़ रुपये दान करने के नाम पर 20 लाख हड़पे, सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : ट्रस्ट को 20 करोड़ रुपये का दान देने के नाम पर आरोपितों ने 20 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश चार नामजद समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    स्थानीय मुहल्ला चांदपुर निवासी नानकचंद्र पुत्र सुखपाल ने कोतवाली नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बीएस भगत चैरिटेबिल ट्रस्ट के नाम से एनजीओ चलाते हैं, जो कि गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था करती है।

    जनवरी माह में उनके साथी रविन्द्र सिंह के पास विजय मिश्रा का फोन आया और कहा कि हमारे पास एक कम्पनी है जो एनजीओ को दान देती है। इसके बाद उसे देवराज, सत्यदेव उपाध्याय व हरविंदर सिंह व दो अन्य व्यक्तियों से डीएम रोड स्थित नोवा होटल में मिलवाया।

    ट्रस्ट को 20 करोड़ दान का किया वादा

    देवराज आदि ने बताया कि उनकी कम्पनी आपके ट्रस्ट को 20 करोड़ दान देगी। आपको कम्पनी में एक फीसदी की दर से बुकिंग लगानी होगी। आरोपितों ने भरोसा दिलाया कि जो पैसा बुकिंग के लिए ट्रांसफर होगा उसकी डीडी बनाकर आपको दिया जायेगा। इसके बाद 15 लाख की बुकिंग लगाने पर काम करने की सहमति हुई।

    दो बार में खाते में ट्रांसफर किए बीस लाख

    बुकिंग लगाने को देवराज ने हरविंदर का खाता नंबर उपलब्ध कराया, जिसमें उनके द्वारा 15 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। जिसकी गारंटी के बदले देवराज ने केवल 15,00,000 का चैक दिया, जबकि 15 लाख का डीडी देना था और डीडी बनवाकर देने की बात कहते हुए चला गया। 15 लाख रुपये वापस करने मांग की तो आरोपित ने दोबारा काम के लिए बुलाया। देवराज फिर से कंपनी को पांच लाख रुपये देने को कहा। उसके बाद दूसरी बार में उसने पांच लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किए। रुपये ठगने का बाद में उन्हें पता चला, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विजय मिश्रा, सत्यदेव उपाध्याय, देवराज और हरविंदर सिंह को नामजद करते छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।