Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : छोटा भाई पहुंचा आफिस, वहां पड़ा था बड़े भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख का लहूलुहान शव, गला रेतकर की गई हत्या

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:23 PM (IST)

    Murder in Bulandshahr बुलंदशहर के खुर्जा के पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। छोटे भाई ने शव को उनके कार्यालय में लहूलुहान हालत में पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि हत्या की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता या जमीन विवाद हो सकती है।

    Hero Image
    पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी का फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बड़े भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख के कार्यालय में पहुंचे छोटे भाई के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, जब उसने बड़े भाई के शव बेड पर लहूलुहान हालत में देखा। पूर्व ब्लाक प्रमुख की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। छोटे भाई ने राजनीति में विपक्षी लोगों पर हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुर्जा के गांव रामगढ़ी निवासी 50 वर्षीय विनोद चौधरी पुत्र महेन्द्र सिंह वर्ष 2020-21 में खुर्जा के ब्लाक प्रमुख रहे थे। गांव के बाहर स्थित ग्राम जाहिदपुर कला में उन्होंने अपना दो मंजिला भवन बना रखा था। इसमें बाहर की ओर दुकान, पीछे कार्यालय व ऊपरी मंजिल पर आवासीय मकान था। उनकी पत्नी रजनी, पुत्र अनमोल व पुत्री मिट्ठी दिल्ली में रहते हैं।

    रविवार देर रात विनोद जाहिदपुर कला में स्थित दो मंजिला मकान में ही थे। उनका नौकर भी उनके साथ था। छोटा भाई बंटी भवन के बाहर स्थित दुकानों में पैथोलाजी लैब का संचालन करता है। सोमवार की सुबह छोटा भाई बंटी बड़े भाई विनोद चौधरी के कार्यालय पहुंचा तो कार्यालय के अंदर का दृश्य देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। कार्यालय के कमरे में बेड पर बड़े भाई का लहुलुहान शव पड़ा था। उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी।

    सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डा. तेजवीर सिंह, सीओ पूर्णिमा सिंह व कोतवाली निरीक्षक पंकज राय मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के राजफाश के लिए पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया है। मौके से पूर्व ब्लाक प्रमुख के दो मोबाइल व अन्य वस्तु मिली है। जल्द ही हत्याकांड का राजफाश कर दिया जाएगा।

    वर्ष 2007 में हुई हत्या में पूर्व ब्लाक प्रमुख गए थे जेल

    पुलिस अनुसार गांव में वर्ष 2007 में हुई हत्या के मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी जेल गए थे। इस मामले में समझौता हो गया था। वहीं हाल में एक जमीन को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने समझौता कराया था। इस समझौते की रकम उनके बैंक खाते में आई थी। इस रकम को पीड़ित पक्ष मांग रहा था। इसे लेकर भी विनोद का विवाद चल रहा था।