Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: दर्दनाक, मोबाइल पर कार्टून देखते-देखते डेढ़ महीने की छोटी बहन के ऊपर बैठ गई ढाई साल की बच्ची, मासूम की मौत

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:55 PM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक ढाई साल की बच्ची खेलते समय अपनी डेढ़ महीने की छोटी बहन के ऊपर बैठ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मोबाइल देखते-देखते बड़ी बहन छोटी बहन के ऊपर बैठ गई, मासूम की मौत (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, जागरण, स्याना (बुलंदशहर)। मोबाइल पर कार्टून देखते समय ढाई वर्षीय बड़ी बहन अपनी डेढ़ माह की छोटी बहन के सीने पर बैठ गई। इसके चलते मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने स्वजन से पूछताछ की। स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलंग पर लेटी थी छोटी बहन

    गांव बिगराऊ निवासी राधा अपनी दोनों बेटी ढाई वर्षीय यशिका व डेढ़ माह की भूरी के साथ गांव में रहती है। पति जानी गुजरात के बड़ौदा में नौकरी करता है। बुधवार को राधा दोनों बेटियों को कमरे में छोड़कर घर का काम कर रही थीं। याशिका मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। वहीं भूरी कमरे में पलंग पर लेटी थी।

    स्वजन के अनुसार याशिका मोबाइल पर वीडियो देखते-देखते भूरे के ऊपर बैठ गई। भूरी के रोने की आवाज सुनकर राधा कमरे में पहुंची। राधा के अनुसार यशिका छोटी बहन के सीने पर बैठी थी। भूरी अचेत हो गई।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित 

    स्वजन तत्काल मासूम को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन के अनुसार यशिका का वजन करीब नौ किलो है, जबकि छोटी बेटी का वजन लगभग ढाई किलो था। स्याना कोतवाली पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।

    कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। स्वजन ने कोतवाली पर कोई लिखित प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। सीएचसी प्रभारी डा. अमित कुमार ने बताया कि संभवत फेफड़ों पर दबाव पड़ने से सांस रुकने पर बच्ची की मौत हुई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही लगता। हालांकि बच्ची के स्वजन बिना कोई कार्रवाई के शव को ले गए, जहां उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    मासूम का नहीं हुआ था नामकरण

    डेढ़ माह की मासूम बच्ची का अभी नामकरण नहीं हुआ था। स्वजन बच्ची के जन्म के बाद से उसको प्यार से भूरी कहकर पुकारते थे। राधा ने बताया कि जल्द ही पति बेटी का नामकरण कराने के लिए गांव आने वाले थे।

    comedy show banner
    comedy show banner