Bulandshahr : दहेज में मांगे पांच लाख व कार, विवाहिता पर किया अत्याचार, एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Bulandshahr News गुलावठी में एक विवाहिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता नईमा जहां के अनुसार शादी के सात साल बाद भी ससुराल वाले पांच लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकालने व तलाक देने की धमकी दी गई।

संवाद सहयोगी, जागरण, गुलावठी (बुलंदशहर)। दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में ससुराल पक्ष के लोगों पर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
नईमा जहां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखाया है कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व मुहम्मद उमर पुत्र शाहिद निवासी रामनगर ईदगाह गुलावठी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति मुहम्मद उमर, देवर आदिल, आकिल, सास बरीशा, ननद शायदा, रानी, ताहिरा, चचिया ससुर जाहिद व वाहिद व ममिया ससुर नौशाद, इदरीस, कादिर कम दहेज लाने के कारण उसे प्रताड़ित करने लगे।
आरोप है ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रुपये तथा स्विफ्ट कार की मांग करने लगे। मना करने पर मारपीट भी की गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को घर से निकालने व तलाक देने की धमकी भी दी। कोतवाल सुनीता मलिक का कहना है कि मुहम्मद उमर, आदिल, आकिल सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ड्रोन उड़ाने के शक में युवक के साथ मारपीट पर मुकदमा
संवाद सहयोगी, जागरण गुलावठी (बुलंदशहर): ड्रोन उड़ाने की अफवाह फैलाकर लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। बराल पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव काकर की मढैया में ड्रोन उड़ाने के शक में मानसिक रूप से मंदित युवक को चोर समझ उसके साथ मारपीट करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। पुलिस ने इस मामले में युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दो दिन पूर्व ड्रोन उड़ाने की अफवाह को लेकर गांव में घूम रहे युवक को चोर समझ ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जांच में पता चला कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से कमजोर है। इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले आई। पुलिस ने युवक का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे जिला हापुड़ पिलखुवा स्थित अपना घर आश्रम में भेजा है।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि युवक मानसिक मंदित था जो लोगों को गाली दे रहा था, जिसे क्षुब्ध होकर गांव के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। एसएसपी ने बताया कि इस घटना का ड्रोन से कोई संबंध नहीं है। कुछ लोगों ने जानकारी के अभाव में इस घटना को ड्रोन से जोड़ दिया, जो बिल्कुल निराधार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।