बुलंदशहर में दिल्ली पुलिस पर हमला, दो हेड कांस्टेबल को ग्रामीणों ने पीटा, आरोपित को छुड़ाया
Bulandshahr News बुलंदशहर के गांव में दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल एक वारंटी को पकड़ने गए थे लेकिन ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट कर आरोपित को छुड़ा लिया। पुलिस ने आरोपित और 12 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें एक ही परिवार के कई लोग शामिल हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद सूत्र, जागरण, खानपुर (बुलंदशहर)। वारंटी को पकड़ने पहुंचे दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल को स्वजन व ग्रामीणों ने पीटा और आरोपित को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया। आरोपित धोखाधड़ी के आरोप में वांछित चल रहा था। आरोपित समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
गांव माधोगढ़ निवासी सुबोध ने दिल्ली की एक कंपनी से तीन लाख का लोन लिया था और लोन में चेक लगाए थे। चेक बाउंस होने पर कंपनी ने सुबोध के खिलाफ थाना हौज खास, साउथ दिल्ली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में हाजिर न होने पर न्यायालय ने सुबोध के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
स्वजन व ग्रामीणों ने की दिल्ली पुलिस की घेराबंदी
दिल्ली के हौज खास थाना पुलिस के दो हेड कांस्टेबल हरिकेश मीणा व कुलदीप मंगलवार को सुबोध की गिरफ्तारी करने के लिए गांव पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए खानपुर पुलिस के दारोगा सिद्धार्थ को साथ लेकर दबिश दी और वारंटी को पकड़ लिया। सुबोध को पुलिस द्वारा ले जाता हुआ देख स्वजन व ग्रामीण एकत्र हो गए और दिल्ली पुलिस की घेराबंदी कर ली।
आरोपित मौके से फरार
कार में बैठाते हुए सुबोध को छुड़ाने का विरोध करने पर ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस से वारंटी को छुड़ाकर भगा दिया। ग्रामीणों ने न्यायालय का वारंट भी फाड़ दिया। घटना के समय मौजूद एक युवक ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित सुबोध का गिरफ्तारी वारंट लेकर दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल आए थे जिनके साथ मारपीट कर ग्रामीणों ने आरोपित सुबोध को छुड़ा लिया है। हेड कांस्टेबल हरिकेश की तहरीर पर आरोपित सुबोध, उसके पुत्र केशव, पुत्री नीशू, पत्नी कविता, पिता महाराज, शोभा, आरव, कपिल, अंकित, आजाद, सूबे व मनोज के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों हेड कांस्टेबल को चोट आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।