Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr : परीक्षा नहीं कराने पर छात्रों का हंगामा, पेट्रोल लेकर पहुंचा छात्र और अपने ऊपर उड़लने लगा और ...

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:36 PM (IST)

    Bulandshahr News औरंगाबाद के वीएस कालेज में डी फार्मा के छात्रों ने परीक्षा न होने पर हंगामा किया। एक छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया। छात्रों ने एसडीएम से शिकायत की जिसके बाद एसडीएम ने प्राचार्य को 10 अगस्त तक परीक्षा कराने का आदेश दिया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज ने धोखे से प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराकर फीस वसूली लेकिन परीक्षा नहीं कराई।

    Hero Image
    डी फार्मा की परीक्षा न कराने पर छात्रों ने किया हंगामा,

     संवाद सूत्र, जागरण, औरंगाबाद (बुलंदशहर)। औरंगाबाद क्षेत्र के गांव नगलाकरन स्थित वीएस कालेज में डी फार्मा की परीक्षा नहीं कराने से गुस्साए छात्राओं ने हंगामा किया। इस दौरान एक छात्र बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा और आत्मदाह के लिए पेट्रोल अपने ऊपर उड़लने लगा। इस पर साथियों ने बोतल छीनकर फेंक दिया और छात्र को समझाया। इसके बाद छात्र एकत्रित होकर थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे और सदर एसडीएम पूरे मामले से अवगत कराया। एसडीएम ने प्राचार्य को थाने में बुलाया और दस अगस्त तक परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    बुलंदशहर गढ़मुक्तेश्वर स्टेट हाईवे स्थित गांव नगलाकरन स्थित वीएस के नाम से डी फार्मा का कालेज है। शनिवार दोपहर कालेज के छात्र एकत्रित हुए और हंगामा किया। उनका आरोप था कि कालेज परीक्षा नहीं करा रहा है। इसी बीच एक छात्र थाने के सामने स्टेट हाइवे पर बैठ गया और पेट्रोल से भरी बोतल को अपने ऊपर डालने का प्रयास किया।

    छात्रों से लाखों की फीस वसूली

    इस दौरान ही उसके साथियों ने छात्र के हाथ से पेट्रोल की बोतल को लेकर फेंक दिया। इसके बाद छात्र एकत्रित होकर थाने में पहुंचे, तो एसडीएम सदर थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। डी फार्मा के छात्र शिवम, मनीष, विकास, दीपचंद, दीपक, शुभम, राजकुमार, निर्भयपाल, लकी, शाकिर ने एसडीएम सदर को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि कालेज के प्राचार्य ने छात्रों के साथ धोखाधड़ी करते हुए किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश करा दिया गया। दो वर्षों की छात्रों से लाखों की फीस वसूल ली गई। जब परीक्षा देने की बारी आई तो कालेज ने परीक्षा नहीं कराई और छात्रों को घर भेज दिया गया। बाद में छात्रों को पता चला कि यूनिवर्सिटी ने परीक्षा करा दी है। जिसके बाद गुस्साये छात्र एकत्रित होकर कालेज गए तो वहां मौजूद प्राचार्य ने उन्हें वहां से भगा दिया।

    एसडीएम सदर के हस्तक्षेप पर थाना पुलिस ने प्राचार्य को मौके पर बुला लिया। इस दौरान थाने में छात्रों और प्राचार्य के बीच जमकर नोकझोक भी हुई।

    प्राचार्य विजय गर्ग का कहना है कि छात्रों की फीस उनके पास नहीं आई है। प्राचार्य की इस बात को सुनकर छात्र भड़क गए और मौके पर ही हंगामा खड़ा कर दिया। छात्रों का कहना है कि कालेज से जो बारकोड उपलब्ध कराया गया था, उसी बारकोड पर फीस के पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। एसडीएम दिनेश चंद ने प्राचार्य को 10 अगस्त तक छात्रों की परीक्षा कराने के निर्देश दिये हैं। परीक्षा न कराने पर मुकदमा दर्ज कर करवाई की जाएगी। इस पर प्राचार्य ने सहमति दे दी। एसडीएम सदर दिनेश चंद ने बताया कि दस अगस्त तक परीक्षा कराने के लिए प्राचार्य को निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा न कराने पर छात्रों से तहरीर लेकर आरोपित प्राचार्य के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।