इतनी सी बात पर बड़े ने छोटे भाई का कान चबाकर जमीन पर थूक दिया
Bulandshahr News बुलंदशहर में पंखा चलाने को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हो गया। बड़े भाई ने छोटे भाई का कान काट लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला कोतवाली पहुंचा तो घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पंखा नहीं चलाने दिया तो बड़े भाई ने छोटे का कान चबा लिया। लगभग चार सेंटीमीटर कान चबाकर थूक दिया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। मेडिकल के बाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घायल युवक का उपचार किया गया। हालांकि बाद मामले में फैसला हो गया।
यह है मामला
शिकारपुर कस्बा चौकी इंचार्ज कौशल गुप्ता ने बताया कि सोमवार की देर शाम मुहल्ला नौगंज में छत का पंखा चलाने को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। 33 वर्षीय बड़े भाई ने 30 वर्षीय छोटे भाई से पंखा चलाने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद बड़े भाई ने स्वयं पंखा चलाया तो छोटे ने बंद कर दिया। इस बात पर मारपीट हो गई।
कान के नीचे की पट्टिका चार सेंटीमीटर कट कर हुई अलग
मारपीट में बड़े भाई ने छोटे भाई का कान चबा लिया। सीधे कान के नीचे हिस्से को दांतों से ऐसा काटा कि कान के नीचे की पट्टिका लगभग चार सेंटीमीटर कट कर अलग हो गई। मामला कोतवाली पहुंचा तो घायल युवक को मेडिकल के लिए भेजा गया।
अस्पताल की इमरजेंसी में हुआ उपचार
मेडिकल के बाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार दिया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामला पारिवारिक था। इसलिए मंगलवार की शाम दोनों भाइयों ने आपस में समझौता कर लिया। इसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोनों भाई शादीशुदा हैं और एक ही मकान में रहते हैं।
किशोर के गले पर किया चाकू से वार
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। ज्ञानलोक कालोनी निवासी संतोष देवी पत्नी हरिकिशन ने थाना कोतवाली नगर पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है विगत दस सितंबर को कालोनी निवासी दुष्यंत ने उन्हें रोक लिया और अपशब्द कहे। वह खुद को बचाकर अपने घर आ गई। 12 सितंबर को उनका 15 वर्षीय पुत्र मनीष कहीं जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में दुष्यंत ने मनीष के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। गर्दन में चाकू लगने से मनीष बुरी तरह घायल हो गया और उसने वहां से भागकर जान बचाई। आरोपित शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्यंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।