Bulandshahr : भाजपा नेता व महिला के वायरल वीडियो के मामले में नया मोड़, प्रधान समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Bulandshahr News बुलंदशहर के शिकारपुर में एक भाजपा नेता और महिला के मामले में नया मोड़ आ गया है। महिला ने ग्राम प्रधान सहित छह लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास तीन लाख रुपये मांगने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, जागरण शिकारपुर (बुलंदशहर)। सलेमपुर क्षेत्र के एक गांव के श्मशान में कार में पकड़े गए भाजपा नेता और महिला के मामले में नया मोड़ आ गया है। भाजपा नेता के साथ पकड़ी गई महिला ने ग्राम प्रधान समेत छह लोगों पर दुष्कर्म का प्रयास करने, तीन लाख रुपये नकद मांगने और जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
यह है मामला
शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे। वीडियो में कुछ लोगों का अभद्रता करते हुए शोर सुनाई दे रहा है और राहुल वाल्मीकि माफी मांगते दिख रहे हैं। रविवार को राहुल के साथ दिख रही महिला ने कैलावन के ग्राम प्रधान समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया।
कहा कि सात-आठ माह पहले वह भाजपा नेता राहुल वाल्मीकि के साथ गांव कैलावन के पास गाड़ी में बैठे हुए थे। तभी गांव के कुछ लोग आए और गाड़ी को जबरन श्मशान घाट पर ले गए। आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। राहुल वाल्मीकि की पैंट उतार दी और मारपीट करने लगे। मोबाइल से वीडियो रिकार्ड की।
वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर तीन लाख मांगने का आरोप
आरोप है कि इस वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देकर तीन लाख रुपये की रकम मांगी। इसमें एक लाख 50 हजार रुपये तीन किस्तों में आरोपितों को दिए भी गए। महिला का कहना है कि पिछले छह दिनों से राहुल का पता नहीं है। हालांकि वीडियो प्रसारित होने के बाद राहुल वाल्मीकि को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
थानाध्यक्ष लोकेश अग्निहोत्री ने बताया कि महिला की तहरीर पर ग्राम प्रधान उमेश और छोटल शर्मा निवासी कैलावन, ललित शर्मा निवासी मोहल्ला बड़ा कोट शिकारपुर के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।