Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr : घर में घुस गया 12 फीट का अजगर, मची चीख-पुकार और फिर...

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:25 PM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर के रिहायशी इलाकों में सांप दिखने का मामला सामने आया है। चांदपुर क्षेत्र में एक घर में 12 फीट का अजगर घुस गया जबकि विष्णुपरम में एक घर में धामन सांप निकलने से दहशत फैल गई। वन विभाग लोगों को सतर्क रहने और गश्त बढ़ाने की बात कह रहा है।

    Hero Image
    बुलंदशहर में घर में मिला अजगर। (फोटो सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बरसात के मौसम में सांप निकलकर आबादी में घुसने लगे हैं। चांदपुर इलाके स्थित घर में अजगर घुस आया, जबकि विष्णुपरम इलाके में एक घर में धामन प्रजाति का सांप पहुंच गया। इससे इलाके में खलबली मच गई। हालांकि सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर व धामन को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पहले चांदपुर इलाके में एक घर के अंदर अजगर घुस आया था। जिसकी लंबाई 12 से 13 फिट रही। घर में मौजूद लोगों ने जैसे ही अजगर को देखा, चीख-पुकार मच गई और बच्चे डर के मारे कोनों में दुबक गए। गृह स्वामियों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई।

    घर के सामानों के बीच छुपने से उसे पकड़ने में टीम को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चांदपुर क्षेत्र के आसपास घना जंगल और नहर है। इस वजह से सांप, बिच्छू अजगर अक्सर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं।

    बरसात के मौसम में होती हैं ऐसी घटनाएं

    वन रेंजर अंकित अरोरा ने बताया कि बरसात के कारण मौसम में नमी बनी रहती है और तापमान कीटों के प्रजनन और विकास के लिए अनुकूल हो जाता है। इसके अलावा कई कीट रोशनी की तरफ आकर्षित होते हैं, जिससे वे घरों में प्रवेश कर जाते हैं।

    चांदपुर क्षेत्र में घर में अजगर घुसने का मामला दो दिन पहले का है, जबकि गुरुवार शाम को विष्णुपरम इलाके में भी घर में सात फिट लंबी धामन घर में घुस आने की सूचना मिली थी। इस पर टीम को वहां भेजा गया। सुरक्षित धामन का रेस्क्यू किया गया। अजगर व धामन को वलीपुरा नहर समीप जंगल में छोड़े गए।

    लोगों को कर रहे सचेत, बढ़ाई गश्त : डीएफओ

    डीएफओ विनीता सिंह ने बताया कि बरसात के समय नहर व रजवाहे के समीप यह खतरा बढ़ जाता है। हालांकि विभागीय टीम समय-समय पर यहां पहुंचकर लोगों को सचेत भी कर रही है और इन इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई है।