Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में गाड़ी से निकलते थे, मेरठ सहित वेस्ट UP के जिलों में करते थे चोरी, बुलंदशहर पुलिस ने मुठभेड़ में दो को दबोचा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:07 PM (IST)

    Encounter in Bulandshahr बुलंदशहर में पुलिस और अंतरजनपदीय चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक चोर गोली लगने से घायल हो गया। उसे साथी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित मेरठ बुलंदशहर अलीगढ़ हापुड़ हाथरस में बंद दुकानों और मकानों को रात में निशाना बनाते थे। पिछले दिनों मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में भी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद बुलंदशहर पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में बंद मकान व दुकानों का निशाना बनाने वाले अंतरजनपदीय चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक चोर घायल हो गया। घायल चोर का साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। चोरों के चार सदस्यों को पहले चोरी की बैट्री व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपाधीक्षक प्रखर पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात को थाना सिकंदराबाद पुलिस टीम बिलसूरी अंडर पास पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया, नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे।

    पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की तो इस्माइलपुर भट्टे के पास अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सचिन पुत्र पप्पू निवासी ग्राम झगड़ा थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। 

    घायल बदमाश व उसके साथी योगेश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम ढूडरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व चोरी की बैटरी व 2500 की नगदी बरामद हुई है।

    गिरफ्तार बदमाशों के चार साथियों को मंगलवार को ही पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ह्रदयपुर जाने वाली सडक के पास गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से चोरी की बैट्री, चोरी करने के उपकरण, पांच हजार की नगदी, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार,अवैध असलहा कारतूस,चाकू आदि बरामद किया गया था। शेष दो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।

    गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग गाड़ी लेकर रात में आसपास के जनपदों मेरठ, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हापुड, हाथरस आदि में घूमते रहते हैं तथा बंद दुकानों व मकानों के ताले व शटर तोडकर बैट्री, नगदी व अन्य सामान चोरी करते हैं। चोरी किये सामान को बेचकर आपस में रुपये बांट लेते है।

    आरोपितों ने दो अगस्त की रात में जनपद मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान में चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। 18 जुलाई को थाना सिकंदराबाद क्षेत्रान्तर्गत एसडीएम कालोनी के एक बंद पडे मकान से चोरी की थी।

    आरोपितों ने 29 जुलाई की रात में थाना सिकंदराबाद क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान से शटर तोड़कर चोरी व छह जुलाई की रात में जोखाबाद से एक दुकान से शटर तोडकर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। आरोपितों के पास से दो तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस, बिना नंबर की अपाचे बाइक, 2500 की नगदी व एक बैट्री चोरी की बरामद की गई है। आरोपित सचिन पर अलग-अलग जनपदों में 18 मुकदमें, जबकि योगेश पर 11 मुकदमें दर्ज हैं।