Bulandshahr Accident: कोई 15 फीट दूर गिरा तो कोई ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया, लोगों ने बयां किया बुलंदशहर हादसे का खौफनाक मंजर
बुलंदशहर के खुर्जा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। कासगंज के रफातपुर से गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलट गई जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों ने अस्पताल में हादसे का मंजर बयां करते हुए बताया कि टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई और हर तरफ मदद के लिए गुहार सुनाई दे रही थी।
संवाद सहयोगी, खुर्जा। कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र के गांव रफातपुर से राजस्थान स्थित गोगामेड़ी जाहरवीर बाबा के मंदिर जात व दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली में जैसे ही कंटेनर ने पीछे से टक्कर मारी, तो झटके व तेज आवाज के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली की तैयार दूसरी मंजिल पर सवार कई श्रद्धालु तो 15 फीट दूरी तक सड़क किनारे जाकर गिर गई। वहीं कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए और कुछ सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुुकार मच गई और हादसे को देखकर राहगीराें की भी रूह कांप उठी। घायल श्रद्धालुओं ने अस्पताल पहुंचने के बाद हादसे का मंजर बयां किया, तो उनकी आंखों से आंसू आ गए और डर-सहमे दिखाई दिए। हादसे के भंयानक मंजर को याद करके श्रद्धालु अस्पताल में बिलखते भी रहे।
रफातपुर के निवासी मूलचंद ने बताया कि अलीगढ़ क्षेत्र में खाना खाने के बाद जब बुलंदशहर के गांव घटाल के निकट पहुंचे, तो कंटेनर ने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली झटके से पलट गई और उसमें सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। जो लोग कम घायल थे। वह एक-दूसरे की मदद करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई पूरी तरह मदद नहीं कर पा रहा था। हालांकि कुछ ही समय में पुलिस समेत अन्य लोग पहुंच गए।
रघुवीर ने बताया कि टक्कर लगते ही अचानक दिल दहल गया। शुरूआत में यह पता नहीं लग पा रहा था कि हमारे साथ अचानक यह क्या हुआ है। मैं ट्रॉली की दूसरी मंजिल पर बैठा हुआ था। टक्कर लगते हुए उछलकर करीब 15 फुट दूर जाकर गिर गया और कंधे समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आ गई। जिसके चलते उठना तक मुश्किल हो गया। उसके बाद यह तक पता नहीं चला कि हमारे साथी कहां हैं।
अकाश ने बताया कि ट्रॉली की दूसरी मंजिल पर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक ट्रॉली में पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी, तो ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और सड़क किनारे गिरने के बाद वह बेहोश हो गए। मेरे भाई कन्हैया काे मामूली चोट थी। जिन्होंने मेरे पास पहुंचकर मुझे उठाया और उसके बाद मदद को आवाज लगा रहे अन्य लोगों की मदद की। हर कोई मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन घायल होने के चलते एक-दूसरे की मदद नहीं कर पा रहे थे।
वहीं, प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रॉली में नीचे बैठकर भजन गुनगुनाते हुए आंख बंद कर बैठा हुआ था। तभी अचानक तेज झटके के साथ ट्रॉली पलट गई। शुरूआत में यह पता नहीं चला कि हुआ क्या है, लेकिन बाद खुद समेत अन्य लोगों को घायल और तड़पता हुआ देखा। जिसे देखकर पूरी तरह से रूह कांप उठी। दशहत के चलते काफी देर तक तो आवाज नहीं निकली और किसी तरह ट्रॉली में सवार अपनी बेटियों को तलाश किया। वह भी घायल अवस्था में थे।
बदायूं निवासी रूबी ने बताया कि ट्रॉली में टक्कर लगते ही चीख निकल गई और मैं सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद बचाओ-बचाओ और चींख-पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी। हर कोई मदद के लिए गुहार लगा रहा था। किसी को यह पता नहीं चल रहा था कि कौन कहां पड़ा हुआ है। हर एक सिर्फ मदद के लिए गुहार लगा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।