Bulandshahar News: भोली-भाली महिलाओं को झांसे में लेकर बनाते थे शिकार...एक गिरफ्तार, साथी फरार
Bulandshahar News गुलावठी पुलिस ने महिलाओं के साथ हुई टप्पेबाजी की घटनाओं का राजफाश कर एक आरोपित अय्यूब को गिरफ्तार किया है। उससे कुंडल नकदी और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार अय्यूब और उसका साथी फरीद भोली-भाली महिलाओं को निशाना बनाते थे। अय्यूब पर पहले से ही कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण, गुलावठी (बुलंदशहर)। नगर में एक सप्ताह में दो महिलाओं के साथ हुई टप्पेबाजी की घटनाओं का पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुंडल, नकदी, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपित का साथी अभी फरार बताया जा रहा है।
सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गुलावठी कस्बे में 23 अगस्त को सैदपुर रोड पर तथा 28 अगस्त को धौलाना अड्डा पर महिला को झांसे में लेकर उनके कानों की बाली, नकदी की ठगी कर ली थी। इन दोनों घटनाओं में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि की मदद से ठगी करने वाले लोगों तक पहुंची।
पुलिस ने अय्यूब पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ईदगाह के पास मुहल्ला घोसीपुरा थाना लोहियानगर जिला मेरठ को सिकंदराबाद रोड पर भमरा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका अन्य साथी फरीद निवासी गांव विलासपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर फरार चल रहा है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपित अय्यूब के कब्जे से पुलिस ने कुंडल, एक हजार रुपये की नकदी, तमंचा 315 बोर, एक कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अय्यूब ने अपने साथी फरीद के साथ महिलाओं से छल कर उनसे ठगी करने का जुर्म इकबाल किया है।
सीओ ने बताया कि दोनों आरोपित भोली भाली महिलाओं को निशाना बनाकर कुंडल, रुपये व अन्य कीमती सामान चोरी करने की घटना करते है। अय्यूब को न्यायिेक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अय्यूब पर अलीगढ़, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर आदि जिलों के थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
उधर, पहासू क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बे के मुहल्ला बोहरान प्रेमपाल पुत्र बहोरीलाल लाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका पुत्र राजकुमार ने 12वीं पास कर रखी और उसके बाद डिप्लोमा करने के बाद भी वह बेरोजगार है।
इसी बीच एक व्यक्ति उनके पास आया। साथ ही कहा कि वह लड़के को अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवा देगा। उसने तीन लाख रुपये की मांग की। मना करने पर धीरे-धीरे रुपये ट्रांसफार्मर करने की बात उसके साथ बोली गई। जिसके बाद उन्होंने 80 हजार रुपये नगद और 69500 द्वारा कुछ खातों में भेज दिए। आरोप है कि अभी तक उनके पुत्र की नौकरी नहीं लगवाई गई और रुपये वापस करने के लिए कहा, तो रुपये देने से मना कर दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।