Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News : झोंपड़ी में महिला का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:09 PM (IST)

    Bulandshahar news बुलंदशहर के सिकंदराबाद में एक खेत में बनी झोंपड़ी में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    सिकंदराबाद में घटना स्थल पर मृतका के परिवार के लोगों से जानकारी करती पुलिस। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, सिकंदराबाद (बुलंदशहर)। कोतवाली क्षेत्र स्थित ईदगाह के पास खेत बनी झोंपड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत हो गयी। महिला का शव झोंपड़ी में साड़ी के पल्लू से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा क्षेत्र के मुहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी राजीव अहेरिया पुत्र पूरन अपने परिवार के साथ ईदगाह के पास स्थित हाजी मकसूद अहमद निवासी मुहल्ला बाजार माधोदास के खेतों में बटायी पर कार्य करता है। राजीव ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह करीब चार बजे अपनी 22 वर्षीय पत्नी पूनम, मां विद्या और दो वर्षीय पुत्री काव्या व चार वर्षीय पुत्री मोहनी के साथ खेतों पर कार्य करने गए थे।

    खेत पर खेत स्वामी का भतीजा समीम आलम भी मौजूद था। खेत पर उसकी मां विद्या व पत्नी पूनम को कार्य करते हुए मूली लेकर हाइवे-34 स्थित नवीन फल व सब्जी मंडी बेचने निकल गया। इस दौरान खेत स्वामी के भतीजे समीम आलम ने सूचना दी कि उसकी पत्नी ने खेत पर बनी झोंपड़ी में आत्महत्या कर ली है। वहीं, मृतका की सास विद्या ने बताया कि घटना से पहले वह उससे कुछ देर में आने की बात कहते हुए झोंपड़ी में चली गयी। फांसी लगाने का उन्हें कुछ पता नहीं है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

    जानकारी करने पर राजीव ने बताया कि पूनम उसकी दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी की करीब एक साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। पूनम की पीछे से दो वर्षीय पुत्री काव्या भी है। उसकी शादी करीब आठ माह पहले हरियाणा के जिला गुरूग्राम में हुई थी। दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। 

    एसआई शिव शंकर ने बताया कि पीड़ित स्वजन की ओर से पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं दी गयी है। पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।