Bulandshahar : मुठभेड़ के बाद मेरठ के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली, गुलावठी में डाली थी डकैती
Encounter in Bulandshahar बुलंदशहर के गुलावठी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों ने गुलावठी में एक कालोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात की थी।

संवाद सहयोगी, जागरण, गुलावठी (बुलंदशहर)। पुलिस व स्वाट टीम की मेरठ के बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इनमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से अवैध तमंचा, बाइक, ट्रांसफार्मर का तार, चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार बदमाशों ने अपने साथियों के साथ पांच जुलाई को गुलावठी क्षेत्र में हाईवे पर स्थित कालोनी में गार्डों को बंधक बना डकैती डाली थी।
सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात ईसेपुर पुलिया बराल-सनौटा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।
जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर सनौटा गांव की तरफ भागने लगे। जब पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर सनौटा नहर से गांव गेसूपुर की तरफ घेराबंदी की गई तो अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई।
पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे घायलावस्था में एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वकील अल्वी पुत्र शकील व आमिर अल्वी पुत्र इस्लाम अल्वी निवासी गांव लाला मोहम्मदपुर टंकी वाली गली थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ के रुप में हुई है। घायल बदमाश वकील को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
बदमाशों के कब्जे से ट्रांसफार्मर का करीब 12 किलो तार, तमंचा, कारतूस, बाइक व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ पांच जुलाई की रात को थाना गुलावठी क्षेत्र के मिट्ठेपुर पुलिस चौकी के निकट निर्माणाधीन तेवतिया सिटी कालोनी में दो गार्डों को बंधक बना डकैती की घटना की थी। गिरफ्तार बदमाश वकील पर मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर आदि जिलों के विभिन्न थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं जबकि उसके साथी बदमाश आमिर पर बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।