Bulandshahar News:मौसम बदल रहा है...इसे हल्के में ना लें, बुखार के संक्रमण से बचें, खुद से दवा न लें
Bulandshahar News बुलंदशहर में बदलते मौसम के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है और बुखार की जांच में कई लोगों को टाइफाइड हो रहा है। डाक्टर वायरल के संक्रमण से बचने और खुद से दवा न लेने की सलाह दे रहे हैं।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बरसात के बाद अब मौसम बदल रहा है और स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। दिन की गर्मी और रात में हल्की ठंडक लोगों को बीमार कर रही है। पिछले एक सप्ताह में बुखार समेत कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त मरीज की अस्पतालों में भरमार है। बुखार की जांच कराने पर मरीजों को टाइफाइड भी निकल रहा है। चिकित्सक दवा के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डा. रजत का कहना है कि इस सीजन में वायरल संक्रमण से होने वाले बुखार को कतई भी हल्के में नहीं लें। मौजूदा सीजन में होने वाला वायरल बुखार कई मामलों में काफी खतरनाक रूप धारण कर सकता है इसलिए क्योंकि, वायरस में म्यूटेशन लगातार चलता है जिसकी वजह से यह अपनी संरचना और प्रभाव लगातार बदलता रहता है। इन दिनों होने वाले बुखार में जांच कराने पर कई मरीजों में टायफाइड सामने आता है।
डेंगू भी वायरल संक्रमण है। बुखार होने पर पैरासिटामाल दवा ले सकते हैं, लेकिन, दवा लेने के बाद भी अगर बुखार नहीं उतरे और कोई दूसरी परेशानी भी महसूस हो तो तत्काल किसी योग्य चिकित्सक को दिखाएं। उन्होंने बताया कि बुखार होने पर पानी भरपूर मात्रा में पिएं। शरीर में तरल पदार्थों की कमी होने पर खून में प्लेटलेट्स ज्यादा तेजी से घटने का अंदेशा बढ़ जाता है। मौसम में लगातार तेजी से हो रहे ये बदलाव सेहत पर भारी पड़ रहे हैं। मौसमी उठापठक के चलते वायरल संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और चौतरफा बुखार फैलता दिख रहा है। तमाम जगहों पर घर-घर में बुखार के मरीज होने की स्थिति बन रही है।
खुद से सिर्फ साधारण पैरासिटामाल दवा ही लें
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रमित सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में वायरल बुखार होने पर खुद से सिर्फ साधारण पैरासिटामाल दवा लेना ही सुरक्षित है। मेडिकल स्टोर से पैरासिटामाल के साथ किसी अन्य साल्ट के कांबिनेशन वाली दवा नहीं लें। क्योंकि, खुद से ऐसी दवा लेना खतरनाक हो सकता है। एक-दो दिन में बुखार ठीक न होने पर चिकित्सक को जरूर दिखाएं। इस मामले में लापरवाही करना काफी महंगा साबित हो सकता है।
वायरल के लक्षण
वायरल बुखार में सिरदर्द एक सामान्य लक्षण है।
आंखों का लाल होना भी वायरल फीवर का एक लक्षण है।
आंखों में जलन भी वायरल फीवर का लक्षण है।
गले में दर्द वायरल फीवर का लक्षण है।
बहुत ज्यादा ठंडा लगना भी वायरल फीवर के लक्षण मैं आता है।
शरीर में दर्द इसका सामान्य लक्षण है।
शरीर का तापमान बढ़ना या शरीर का बहुत अधिक गर्म होना वायरल बुखार के लक्षण हैं।
जोड़ों का दर्द भी इस बीमारी का संकेत है।
इन बातों का रखें ध्यान
बाजार में बिकने वाले रंगीन पेयपदार्थ से दूरी बनाएं।
पानी को उबालकर ठंडा करने के बाद ही पिएं।
बासी भोजन खाने से बचें।
भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से पहले मास्क लगाएं।
फास्ट फूड से परहेज करना बहुत जरूरी
इन दिनों में एसी-कूलर आदि बंद ही रखें
अधिक सर्दी होने पर डाक्टर को दिखाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।