Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahar : किशोरी को कार से ले गए तीन युवक, परेशान पिता कर रहा तलाश, अन्य मामले में कालेज गई छात्रा लापता

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    Bulandshahar News डिबाई क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की लापता हो गई है। पीड़ित पिता के अनुसार नौ जुलाई को वह खेत में चारा काटने गई थी। गांव के ही तीन युवक उसे कार में ले गए। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अन्य मामले में औरंगाबाद क्षेत्र निवासी कक्षा दस की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

    Hero Image
    किशोरी को बहलाकर ले गए युवक। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सूत्र, डिबाई (बुलंदशहर)। खेत से चारा काटने गई एक किशोरी को गांव के तीन युवक कार में बिठाकर बहला फुसला कर ले गए। किशोरी के पिता ने तीनों लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि नौ जुलाई की सुबह उसकी 17 वर्षीय पुत्री खेत से चारा काटने गई थी। खेत पर पहुंचे से पहले रास्ते में उसी के गांव में रहने वाले तीन युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कार में बैठकर कहीं ले गए। पुत्री जब घर नहीं पहुंची, तो उसने आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। किशोरी के पिता ने गांव निवासी मुनेश, विवेक व मनोज कुमार के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा दस की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

    संवाद सूत्र, औरंगाबाद: क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा दस की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजन ने थाना औरंगाबाद में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है। 10 जुलाई को रोजमर्रा की तरह उक्त छात्रा ई-रिक्शा द्वारा कालेज में पढ़ने के लिए जा रही थी। इस दौरान ही छात्रा रास्ते में से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

    छात्रा के घर वापस न लौटने पर स्वजन कालेज पहुंचे और कालेज आने के मामले में पूछताछ की। पता लगा कि छात्रा उस दिन कालेज नहीं पहुंची थी। पीड़ित छात्रा के स्वजन ने छात्रा को अगवा किए जाने की आशंका जताई है। पीड़ित छात्रा के स्वजन ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी वरुण कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लापता हुई छात्रा को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।