Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahar News : बुलंदशहर में होगा सड़क का चौड़ीकरण... सुदृढ़ीकरण के लिए भेजा गया शासन को एस्टीमेट

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:46 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर में निर्माण खंड द्वितीय ने लखावटी-बसीबांगर रोड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का एस्टीमेट भेजा है। 22 करोड़ रुपये की लागत से सिंगल रोड को साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी जिससे 23 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    22 करोड़ से होगा खानपुर-बसीबांगर रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। जागरण

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। निर्माण खंड द्वितीय ने लखावटी-बसीबांगर रोड के शेष हिस्से के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का एस्टीमेट तैयार कर भेज दिया है। सिंगल रोड का साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। धनराशि जारी होते ही चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग ने लखावटी-बसीबांगर रोड के शेष हिस्सा के 15 किलोमीटर टुकड़े के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की कार्ययोजना में शामिल किया था। शासन से कार्ययोजना में शामिल खानपुर से बसीबांगर रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का एस्टीमेट मांग गया था। निर्माण खंड द्वितीय ने लखावटी-खानपुर-बसीबांगर रोड के शेष हिस्सा 15 किलोमीटर लंबे खानपुर-बसीबांगर रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़कीरण का एस्टीमेट तैयार कर भेज दिया है। सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़कीरण पर 22 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। अभी यह सिंगल रोड है। सड़क को सिंगल रोड से साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। शासन से एस्टीमेट को स्वीकृति मिलने के बाद धनराशि जारी होते ही विभाग टेंडर प्रक्रिया पूरी करा चौड़ीकरण एवं स़दृढ़ीकरण का कार्य शुरू कर देगा। प्रांतीय खंड द्वारा लखावटी से खानपुर तक सड़क के हिस्से को पहले ही चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करा चुका है। अब शेष हिस्से का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होने के बाद यातायात को नई रफ्तार मिलेगी।

    सितंबर-अक्टूबर में घनराशि जारी होने की उम्मीद : शासन ने पिछले साल सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण एस्टीमेट के आधार पर मार्च माह के अंतिम पखवाड़ा में धनराशि जारी की थी। जिसमें कुछ सड़कों की धनराशि मार्च के अंतिम दिनों में जारी हुई थी। शासन ने मार्च तक सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराने को लेकर इस बार कार्ययोजना पहले ही मांग ली थी। कार्ययोजना में शामिल सड़कों का एस्टीमेट अगस्त में माह में जमा करा लिया है। सितंबर-अक्टूबर माह में सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को धनराशि जारी होने की उम्मीद है।

    23 गांवों को मिलेगी राहत

    -सड़क के चौड़ीकरण से क्षेत्र के 32 गांवों के लोगों की जिंदगी को रफ्तार मिलेगी। पिछले एक दशक से सड़क के चौड़ीकरण की मांग जनता कर रही थी।

    सड़क को साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा : लखावटी-बसीबांगर रोड के शेष हिस्से के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का एस्टीमेट तैयार कर भेज दिया है। सड़क को साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। शासन से एस्टीमेट को स्वीकृति मिलने के बाद धनराशि आवंटित होते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।- प्रताप सिंह, एक्सईएन निर्माण खंड द्वितीय