Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलते मौसम में टायफाइड, बुखार और त्वचा सहित कई रोगों ने जकड़ा, डाक्टरों के यहां लगी मरीजों की लाइन, यह रखें ध्यान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:34 PM (IST)

    Bulandshahar News बरसात के बाद बुलंदशहर में बुखार डायरिया और त्वचा रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल और सीएचसी/पीएचसी में रोगियों की भीड़ है। डाक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। लोगों को खानपान पर ध्यान रखने और बुखार होने पर तुरंत अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है।

    Hero Image
    जिला अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन। जागरण

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर: बरसात थमने और तापमान में हुए बदलाव के चलते बुखार, डायरिया के साथ ही त्वचा की बीमारियां भी हमलावर हो गई है। त्वचा संबंधी बीमारी के मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। पिछले तीन दिन से ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ त्वचा संबंधी परेशानी वाले मरीजों की रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल ही नहीं सीएचसी और पीएचसी पर भी त्वचा संबंधी बीमारी वाले मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। मरीजों को एंटीबायोटिक भी देनी पड़ रही है। पिछले तीन दिन से जिला अस्पताल में हालत यह है कि पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर और चिकित्सक के कमरे के बाहर मरीजों की कतार लग रही है।

    कभी बरसात, कभी धूप और कभी ठंडक के कारण बढ़ रहीं बीमारियां

    जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. पंकज उपाध्याय का कहना है कि संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसके चलते सभी आयु वर्ग के लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे मौसम में खानपान का ध्यान रखना जरूरी है। बुधवार को सबसे अधिक मरीज बुखार, पेट की बीमारी के साथ ही त्वचा संबंधी परेशानी वाले पहुंचे हैं।

    ओपीडी में त्वचा रोग विशेषज्ञ के कमरे के बाहर से सबसे लंबी लाइन नजर आई। मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. धीर सिंह का कहना है कि एक सप्ताह तक बरसात, धूप और कभी ठंडक से मौसम बीमारी देने वाला हो गया है। मौसम का उतार-चढ़ाव लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। टायफाइड, मलेरिया, वायरल बुखार के साथ नाक कान और गले में दर्द के मरीज भी पहुंच रहे हैं। 

    मरीजों को दवा के साथ सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रमित कुमार सिंह का कहना है कि संक्रामक सीजन चल रहा है। ऐसे मौसम में डेंगू और मलेरिया का खतरा भी मंडरा रहा है। बुखार होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक और दवा दोनों उपलब्ध हैं।