Bulandshahar News : बाइक को बचाने के प्रयास में सब्जी से भरा वाहन पलटा, पीआरडी जवान की मौत, तीन घायल
Bulandshahar News बुलंदशहर के डिबाई नगर में सब्जी से भरी पिकअप पलटने से दो पीआरडी जवान समेत चार घायल हो गए जिनमें से जवान की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना पैठ चौराहे पर हुई जब पिकअप एक बाइक को बचाने की कोशिश में पलट गई। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
संवाद सूत्र, जागरण, डिबाई (बुलंदशहर)। भीमपुर दोराहे की ओर जा रही सब्जी से भरी एक पिकअप गाड़ी डिबाई नगर के पैठ चौराहे पर पलट गई। इसमें चौराहे पर डयूटी दे रहे दो पीआरडी के जवान समेत चार लोग घायल हो गए। सीएचसी पर डाक्टरों ने एक पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पीआरडी जवान सहित तीन लोग घायल हो गए। इसमें दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
शनिवार की रात ग्यारह बजे नरौरा की ओर से भीमपुर दोराहे की ओर जा रही सब्जी से भरी एक पिकअप गाड़ी एक बाइक को बचाने के प्रयास में नगर के पैठ चौराहे पर पलट गई। गाड़ी पलटने से चौराहे पर ड्यूटी कर रहे दो पीआरडी के जवान नौरंगीलाल पुत्र बलवीर सिंह निवासी भोपतपुर थाना अनूपशहर व गवेंद पुत्र बलवंत निवासी तलवार समेत चौराहे पर मौजूद नगर निवासी भुवनेश पुत्र महावीर सिंह व राजेश पुत्र नरेश निवासी उदयपुर कलां उसकी चपेट में आ गए। चारों घायलों को नगर सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने पीआरडी जवान नौरंगीलाल को मृत घोषित कर दिया।
घायल पीआरडी जवान गवेन्द्र सिंह, भुवनेश कुमार व राजेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद लाेग चौराहे पर एकत्रित हो गए। इससे जाम की स्थित बन गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मौजूद लोगों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। सूचना मिलने पर सीओ शोभित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया है। घायलों को हायर सेंटर भेजा है घटना की अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।