Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahar News: जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की मार, पर्चा बनवाने से लेकर दवा लेने तक मरीजों के छूटे पसीने

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:31 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर के जिला अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी में लंबी कतारें अव्यवस्था और गर्मी से मरीज बेहाल हैं। पर्चा बनवाने एक्स-रे कराने और दवा लेने में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था न किए जाने से मरीजों में निराशा है।

    Hero Image
    जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की मार से पसीना-पसीना मरीज

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। सरकार की सख्ती के बाद भी सरकारी अस्पतालों की स्थिति नहीं बदल रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों का लापरवाह रवैया मरीजों पर भारी पड़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्चा बनवाने, चिकित्सक को दिखाने, दवा लेने, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड कराने के साथ पैथोलाजी लैब में खून का सैंपल देने में मरीज पसीना पसीना हो गए। मरीज परेशान नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में मरीजों के प्रबंधन के लिए प्राचार्य डा. मनीषा जिंदल भी निर्देश दे चुकी हैं। प्राचार्या के स्पष्ट निर्देश हैं कि ओपीडी में भीड़ के चलते किसी गंभीर मरीज को परेशानी न उठानी पड़े। अस्पताल प्रशासन यह व्यवस्था भी न कर सका। मंगलवार को पर्चा बनवाने से लेकर दवा लेने तक मरीजों के पसीने छूट गए। ओपीडी में 1800 से अधिक मरीज पहुंचे।

    मरीज अपनी बारी के इंतजार में डाक्टर के केबिन के बाहर खड़े रहे। पैथोलाजी के बाहर लंबी कतार में खड़े कई मरीज घंटों इंतजार के बाद पसीना पोंछते नजर आए। मशीनें और डाक्टर मौजूद होने के बावजूद स्टाफ की लापरवाही और अव्यवस्था ने मरीजों को बेहाल कर दिया। इसी तरह एक्स-रे विभाग में भी भीड़ बढ़ने से मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ा। कई लोग तो थककर वहीं बैठ गए।

    मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण मरीज परेशान हैं। उमस भरी गर्मी में मरीज पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतार में लगी थीं। वहां न पंखा था, न कूलर। ओपीडी में उल्टी, दस्त, बुखार के मरीजों की फिजिशियन के कक्ष के बाहर भीड़ रही। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. प्रदीप राणा ने बताया कि कूलर, पंखों की व्यवस्था कराई गई है। मरीज अधिक होने पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया जाता है। दो दिन की ओपीडी के कारण मरीजों की भीड़ अधिक रही।