Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक के फ्यूल टैंक पर एक तरफ पैर करके बैठी युवती, युवक ने चलाई बुलेट, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई UP पुलिस

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:14 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवती बुलेट बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी थी और युवक उसे चला रहा था। वीडियो शहर के ट्रांसपोर्ट नगर का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल का 13 हजार रुपये का चालान किया है।

    Hero Image
    बुलंदशहर में युवती को बाइक के पेट्रोल टैंक पर बैठाकर स्टंट करता युवक। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बुलेट बाइक के फ्यूल टैंक पर युवती एक तरफ पैर करके बैठी है और युवक बुलेट चला रहा है। वीडियो शहर के ट्रांसपोर्ट नगर का बताया जा रहा है। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल का 13 हजार रुपये का चालान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल कुमार ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक व्यक्ति ने एक्स के माध्यम से एक वीडियो यूपी पुलिस और बुलंदशहर पुलिस को टैग किया। जिसमें एक युवक बुलेट पर एक युवती को टंकी पर बैठाकर चलाता नजर आ रहा है। युवक बार-बार हाथ छोड़कर बुलेट चलाता दिखाई दे रहा है। युवक और युवती ने हेलमेट भी नहीं लगाया है।

    शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की तो युवक और युवती यूट्यूबर निकले, जो आए दिन तरह तरह का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते रहते हैं। बुलेट पुष्पा शर्मा के नाम से पंजीकृत है। पुलिस ने नंबर के आधार पर असुरक्षित ढंग से वाहन चलाना, हेलमेट न लगाना आदि में 13 हजार रुपये का चालान किया है।

    ट्रैक्टर चालक का बिना हेलमेट में चालान

    जागरण संवाददाता, मेरठ। परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ट्रैक्टर चालक का बिना हेलमेट में चालान करते हुए एक हजार का जुर्माना लगा दिया गया। मालिक के वाट्सएप पर ट्रैक्टर का चालान पहुंचा। यह चालान 26 मार्च 2022 का कटा हुआ है।

    मवाना के मोड खुर्द गांव निवासी अंकित देशवाल ने बताया कि उनका परिवार मवाना रोड स्थित गंगा ग्रीन सिटी में रहता है। वह लोग खेतीबाड़ी करते है। उनके पास खेती के लिए महेंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर छोटे भाई वंश देशवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। अंकित ने बताया कि रविवार को उनके वाट्सएप पर परिवहन विभाग से ट्रैक्टर का चालान आया।

    चालान में उल्लेख है कि बिना हेलमेट के कारण उनका चालान काटा गया है और एक हजार जुर्माना लगाया गया है। चालान काटने का स्थान मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र में गोल मंदिर के पास का दिखाया गया है जबकि वह लोग कभी अपने ट्रैक्टर को घर और खेत के अलावा कहीं लेकर ही नहीं गए। अंकित ने कहा कि वह इसकी शिकायत एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र से करेंगे और ऐसी लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

    एआरटीओ राजेश कर्दम का कहला है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। वर्ष 2022 का मामला है। हो सकता है विभाग के किसी कर्मचारी से गलती हुई हो। यह भी संभव है कि कोई ट्रैक्टर का नंबर बाइक पर डालकर चला रहा हो। मामले की जांच कराई जाएगी।

    comedy show banner