Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    THDCIL के खुर्जा प्लांट से UP सहित तीन राज्यों को मिल रही बिजली, बढ़ेगा उत्पादन, इसके बारे में जानने को पढ़े यह खबर

    Bulandshahar News टीएचडीसी ने बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में 1320 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का निर्माण किया है। इसकी एक यूनिट से विद्युत आपूर्ति शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने इसका लोकार्पण किया था। अब दूसरी यूनिट भी जल्द शुरू होगी जिससे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड और राजस्थान को बिजली की आपूर्ति मिलेगी। इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

    By Anuj Solnki Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    खुर्जा के गांव दशहरा में स्थित थर्मल पावर प्लांट।

    अनुज सोलंकी, जागरण, खुर्जा (बुलंदशहर)। टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (THDCIL) द्वारा खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट की एक यूनिट का विगत 30 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर से वर्चुअल लोकार्पण किया था। जिसके साथ ही ग्रिड के जरिए उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान नियमित विद्युत सप्लाई भी शुरू गई है। अब दूसरी यूनिट को सफलतापूर्वक राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ते ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं। दोनों यूनिट के संचालन के बाद 1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीस वर्ष पहले हुआ था जमीन का अधिग्रहण

    क्षेत्र के गांव दशहरा, दशहरी, जहानपुर, रूकनपुर और ऊंचागांव की करीब 1200 एकड़ जमीन को तीस वर्ष पहले यूपीएसआईडीसी द्वारा प्लास्टिक नगरी बसाने के लिए अधिग्रहित किया गया था। कई वर्ष का समय बीतने के बाद कार्य शुरू नहीं हुआ, तो परियोजना को बदल दिया गया और यहां थर्मल पावर प्लांट बनाने की योजना तैयार की गई थी। जिसके बाद पिछले करीब दस वर्षों से यहां 1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन का थर्मल पावर प्लांट बनाने का कार्य चल रहा था। नौ मार्च 2019 को विधिवत रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परियोजना का शिलान्यास किया था। जिसके बाद कार्य ने तेजी पकड़ ली। साथ ही 660-660 मेगावाट की दो यूनिट यहां तैयार की गई हैं।

    यूनिट का व्यवसायिक संचालन 26 जनवरी 2025 को हुआ शुरू

    एक यूनिट का कार्य पूरा होने के बाद उसका व्यवसायिक संचालन विगत 26 जनवरी 2025 को शुरू कर दिया गया। पावर ग्रिड के जरिए एक यूनिट का पूर्ण लोड अलीगढ़ के विद्युत सब स्टेशन के लिए छोड़ा गया। जिसके बाद 30 मई 2025 को यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण कानुपर से विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण के दौरान प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर किया था। उन्होंने कहा था कि थर्मल प्लांट बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम है। इससे यूपी में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी। जिससे औद्योगिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। उनके बटन दबाते ही पहली यूनिट से आवंटित उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए नियमित रूप से विद्युत सप्लाई शुरू हो गई थी। जिसके तीन माह बाद अब प्लांट की दूसरी यूनिट को भी गुरुवार को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ दिया गया है। दोनों यूनिट के संचालन के बाद आवंटित प्रदेशों में बिजली की किल्लत दूर होगी और 1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन करते हुए सप्लाई की जाएगी।

    पांच हजार से अधिक को मिल रहा रोजगार

    प्लांट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार से अधिक लोगों को राेजगार मिल रहा है। प्लांट में कार्य करने वाली विभिन्न कंपनियों में दो हजार से अधिक लोग कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा आसपास के गांवों में प्लांट की वजह से दुकानों पर बिक्री, किराए पर आवास आदि से भी आमदनी बढ़ी है।

    उच्च तापीय परियोजना पर एक नजर

    खर्च होने वाली धनराशि 11,089 करोड़ रुपये

    भूमि अधिग्रहण 1200.83 एकड़

    क्षमता 1320 मेगावाट

    एक यूनिट का संचालन जनवरी 2025

    दूसरी यूनिट का संचालन भी इसी वर्ष प्रस्तावित