Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइसेंस देसी घी बिक्री का, सप्लाई किया जा रहा था केमिकल...डेरी प्रोडक्ट में होता है इस्तेमाल

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 06:49 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया है। यह केमिकल दूध पनीर और मावा बनाने के लिए हापुड़ के सपनावत क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा था। गोदाम मालिक देसी घी के लाइसेंस की आड़ में केमिकल बेच रहा था। विभाग ने गोदाम को सील कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दूध,पनीर और मावा बनाने को हापुड़ में सप्लाई हो रहा था केमिकल। जागरण

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा पकड़े केमिकल की बिक्री हापुड़ के सपनावत और आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई हो रही थी। केमिकल का प्रयोग दूध, पनीर और मावा तैयार करने में किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य सुरक्षा विभाग एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि गुलावठी में शनिवार को छापेमारी कर सैदपुर रोड पर विशु तायल के एक गोदाम में 3275 किलोग्राम लैक्टोज, 250 किलोग्राम मैल्टो डैक्सिटिन, 1025 किलोग्राम व्हे पाउडर, 100 किलोग्राम ग्लूकोज व 350 लीटर पैराफिन समेत 500 किलोग्राम केमिकल बरामद किया था। केमिकल के पांच नमूना लेकर जांच को प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। गोदाम मालिक द्वारा देसी घी के बिक्री के लाइसेंस की आड़ में छह गोदाम में केमिकल की बिक्री की जा रही थी।

    गोदाम सीज करने के बाद पड़ताल जारी है। जांच में सामने आया कि यहां से केमिकल की सप्लाई हापुड़ के सपनावत क्षेत्र में की जा रही है। गुलावठी से केमिकल खरीददार हो रही है। हापुड़ जनपद में केमिकल से नकली दूध, पनीर और मावा तैयार कर बिक्री होने की जानकारी सामने आई है। एक साल पहले शहर के अनूपशहर रोड पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 20 लाख रुपये की कीमत का केमिकल बरामद किया था। एक साल बाद आठ लाख रुपये की कीमत का फिर केमिकल पकड़ा गया था। इसके बाद भी केमिकल की बिक्री नहीं थम पा रही है।