Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahar News : डायरिया से पीड़ित वृद्ध ने ओआरएस समझकर पी लिया कीटनाशक, मौत

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 06:05 PM (IST)

    Bulandshahar News बुलंदशहर के हरवानपुर गांव में एक दुखद घटना घटी। 88 वर्षीय मही सिंह डायरिया से पीड़ित थे। उन्होंने गलती से ओआरएस समझकर कीटनाशक पी लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।

    Hero Image
    डायरिया से पीड़ित वद्ध ने ओआरएस समझकर पी लिया कीटनाशक, मौत

    संवाद सूत्र, जागरण, स्याना (बुलंदशहर)। स्याना क्षेत्र के ग्राम हरवानपुर में डायरिया से पीड़ित वृद्ध ने ओआरएस समझकर कीटनाशक का घोल बनाकर पी लिया। इसके चलते वृद्ध की मौत हो गई। वहीं वृद्ध की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के ग्राम हरवानपुर निवासी 88 वर्षीय के मही सिंह पिछले तीन दिनों से डायरिया से पीड़ित थे। स्वजन के अनुसार मही सिंह ओआरएस के घोल का सेवन कर रहे थे। बताया गया कि शुक्रवार को मही सिंह ने ओआरएस समझकर पास में रखें कीटनाशक का घोल बनाकर पी लिया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।

    जानकारी होने पर स्वजन वृद्ध को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वहीं स्वजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के वृद्ध के शव को अपने साथ गांव ले गए। वहीं वृद्ध की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। पुलिस टीम को गांव में भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।

    बुखार होने पर बिना डाक्टर की सलाह के ली दवा, युवक की मौत

    संवाद सूत्र, जागरण, अनूपशहर (बुलंदशहर)। गांव लच्छमपुर निवासी युवक की बुखार के कारण मौत हो गई।

    गांव लच्छमपुर निवासी 22 वर्षीय रिजवान पुत्र इकराम अनूपशहर में मोबाइल ठीक करने का कार्य करता था। गुरुवार की देर शाम बुखार आने पर उसने बिना चिकित्सक की सलाह के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर सेवन की। शुक्रवार सुबह दिन निकलते ही रिजवान की अत्यधिक बुखार के चलते मृत्यु हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. पीके मिश्रा का कहना है कि इस समय बुखार का प्रकोप चल रहा है। चिकित्सालय में हर समय चिकित्सक तथा दवाइयां उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति मेडिकल स्टोर से या झोला छाप से दवा लेकर जान का खतरा मोल न ले। किसी भी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सालय में संपर्क करें।