Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में जगाया 'मोदी मैजिक', अब 'वेस्ट' को बनांएगे 'बेस्ट'

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 Oct 2015 09:35 PM (IST)

    बुलंदशहर : इन दिनों फेसबुक पर एक सॉफ्टवेयर के जरिये अपने प्रोफाइल फोटो को खास डिजाइन में बदलकर डिजि

    बुलंदशहर : इन दिनों फेसबुक पर एक सॉफ्टवेयर के जरिये अपने प्रोफाइल फोटो को खास डिजाइन में बदलकर डिजिटल इंडिया के समर्थन करने की होड़ मची है। युवा में इसको लेकर खासा उत्साह है। 27 सितंबर को अमेरिका के सिलिकन वैली स्थित जिस सैप सेंटर में मोदी ने डिजिटल इंडिया मुहिम की पुरजोर वकालत की थी, उसके प्लेटिनम प्रायोजक बुलंदशहर के संजीव राजौरा थे। वह वेस्ट यूपी में बड़ा निवेश कराने की तैयारी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 सितंबर को अमेरिका के सैन जोस के एसएपी सेंटर में आयोजित विशाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवंशियों और अमेरिकियों को संबोधित किया था। इसके प्लेटिनम प्रायोजकों में से एक बुलंदशहर के स्याना तहसील के खंदोई के मूल निवासी संजीव राजौरा थे। मोदी के सिलिकन वैली के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वह लगे थे। इस कार्यक्रम की एक बुकलेट प्रकाशित की गई थी। इसके कवर पेज पर संजीव पर्पल कलर की शर्ट और पीले रंग की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। इस पर अंकित है नरेंद्र मोदी इन सिलिकन वैली सितंबर 27, 2015, सैप सेंटर, सैन जोंस, अमेरिका। बुकलेट के एक पेज पर कार्यक्रम के प्रायोजकों की सूची है। इसमें प्लेटिनम प्रायोजकों में संजीव राजौरा का नाम है। 27 सितंबर को सैप सेंटर में मोदी से मिलकर प्रभावित हुए संजीव राजौरा ने अमेरिका से बताया कि अमेरिका में पहली बार उन्होंने किसी भारतीय प्रधानमंत्री को लेकर भारतवंशियों में इतना उत्साह देखा। बताया कि सैप सेंटर में मोदी का भाषण सुनने के लिए 30 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन सीट कम होने से केवल 18 हजार लोग उन्हें सुन पाए। संजीव बताते हैं कि प्रायोजकों से मुलाकात में मोदी ने कहा, आप लोग भारत में भी उद्योग लगाएं। संजीव कहते हैं कि इस पर उन्होंने देश के लिए कुछ करने की ठान ली है। संजीव ने कैलिफोर्निया के सैन जोस में सैपविस नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी की सन 2003 में स्थापना की थी। अब उन्होंने अपने अमेरिकी निवेशक मित्रों के साथ मिलकर नोएडा में इसका एक कार्यालय खोलने की योजना बनाई है। रोजगार की दृष्टि से इस कंपनी की 50 फीसदी सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी। संजीव राजौरा अपने मूल गांव खंदोई के युवाओं को खासतौर से रोजगार देंगे। मेरठ में बन रहे आइटी पार्क से उन्हें खासी उम्मीद है। यह जल्द निíमत हो जाए तो अमेरिका से कई बड़े आइटी निवेशकों द्वारा यहां निवेश कराएंगे। इसके अलावा संसाधन के अभाव में दम तोड़ रहीं खेल प्रतिभाओं को संवारने के लिए संजीव खंदोई में एक स्टेडियम बनवाएंगे। इसमें निश्शुल्क कोचिंग दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपनी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए वह कुछ अमेरिकी निवेशकों के साथ दिसंबर में बुलंदशहर आएंगे।